*कोतवाली पुलिस द्वारा सन्देही के पास से 44 मोबाइल फ़ोन व 2 लैपटॉप को चोरी के संदेह होने पर जप्ती की कार्यवाही करते हुए क़रीबन 7 लाख रुपए का मशरुका किया बरामद*
एमपी डिप्टी स्टेट हेड जितेंद्र राठौर पहलवान की रिपोर्ट
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग निर्देशन अनुसार चोरी की बढ़ती हुई वारदातों पर अंकुश लगाते हुए थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति के पास काफ़ी मात्रा मे मोबाइल फ़ोन व लैपटॉप है जिसे वह सस्ते दाम मे बिना वैध दस्तावेज के ख़रीद बेच रहा है । तत्काल कार्यवाही की जाए तो काफ़ी मात्रा मे चोरी का माल मिल सकता है ।मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया व मुखबिर के बताये जगह पर रेड की गई तो संदेही के पास से काफ़ी मात्रा मे मोबाइल फ़ोन व लैपटॉप मिले जिसके बिल व वैध दस्तावेज संदेही के पास नहीं होना पाया संदेही से नाम पता पूछने पर अपना नाम पवन केवट पिता सुरेश केवट उम्र 30साल निवासी कोलीपुरा बढ़ियाखेड़ी का होना बताया जिसके पास से पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 44 मोबाइल फ़ोन व 2 लैपटॉप क़ीमती क़रीबन 7 लाख का मशरूका जप्त कर संदेहीं के विरुद्ध 106 bnss के तहत कार्यवाही की गई
*नाम सन्देही पवन केवट पिता सुरेश केवट उम्र 30साल निवासी कोलीपुरा बढ़ियाखेड़ी सीहोर*
*सराहनीय भूमिका**
थाना प्रभारी रविंद्र यादव,उपनिरीक्षक मनोज मालवीय प्रधान आरक्षक पंकज यादव , प्रधान आर महेंद्र मेवाड़ा,म आर सोनम मिश्रा,आरक्षक चंद्रभान सेन आरक्षक विष्णु भगवान की भूमिका रही।