
नर्मदा वैली जूनियर स्कूल मे हुआ झंडावंदन
सनावद :- राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक भारत वर्ष का 76 वां गणतंत्र दिवस नर्मदा वैली जूनियर स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया |
विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम में देशभक्ति से ओत प्रोत नृत्य एवं समूह गान का प्रदर्शन किया गया .
बच्चों ने गणतंत्र दिवस के बहु आयामी महत्त्व के बारे में जाना तथा वन्दे मातरम् से आकाश गुंजायमान कर दिया | मिडिल विभाग की छात्राओं ने राष्ट्र सर्वोपरी की अपनी व्याख्या को भालीभाती शब्दों में पिरोते हुए खूब तालियाँ बटोरी|
ध्वज वंदन करते हुए संस्था अध्यक्ष श्री दिलीप गोयल ने देश हित की भावना को अपनी कार्यशैली में आत्मसात करने का सन्देश दिया | निदेशिका श्रीमती उषा गोयल ने छात्र – छात्राओं को अपने कार्यों में आत्मविश्वास एवं कठोर परिश्रम करने को ही देश भक्ति बताया |
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रवीण त्रिवेदी , निर्मल मुसले, अमरदीपसिंह खनूजा, सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा |