
E-PaperUncategorized
प्रदीप सिह रावत ने किया सनावद नगर का नाम रोशन
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा मे आरटीओ उपनिरीक्षक पद पर हुआ चयन
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/जैसे ही मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग 2022 की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ सनावद नगर के सिंचाई विभाग मे रहने वाले मनोहर सिह रावत के घर खुशियां आगन मे नाचने लगी और सनावद नगर में प्रदीप रावत के दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ त्रिकोण चौराहे पर ढोल तासे पर खुशी झूम उठी।
बर्षों की मेहनत के बाद प्रदीप सिह रावत ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा मे सफ़लता का नया आयाम हासिल करते हुए परिवहन विभाग मे उपनिरीक्षक बने हैं
जिसका पूरा श्रेय उन्होंने अपने पिता मनोहर सिह रावत और भाई नीलेश रावत को देते हुऐ बताया कि इनकी मेहनत और आशीर्वाद के साथ अपने दोस्तों के प्रोत्साहन की वज़ह से मे य़ह मुकाम हासिल कर पाया हूँ और परिवहन विभाग मे अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए जनता की भलाई के लिये कार्य करूंगा।