
सनावद पुलिस द्वारा क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले स्कूली वाहनों के खिलाफ चलाया गया अभियान
क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों को ले जाने वाले वाहन के खिलाफ की गई कार्यवाही एवं अन्य वाहन चालकों को भी समझाइश देकर किया गया जागरूक
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्ध बहुगुणा द्वारा स्कूली वाहनों द्वारा क्षमता से अधिक सवारी ले जाने पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री मनोहर सिंह बारिया के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य में थाना सनावद क्षेत्र में स्कूली वाहनों को चेक कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की गई ।
दिनांक 08.01.25 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सनावद पुलिस द्वारा स्कूल के बच्चो को परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें वाहनों के कागजात , फिटनेस , बीमा के अलावा क्षमता से अधिक सवारी ना बैठाने को लेकर सभी वाहन चालको को निर्देशित किया गया । चेकिंग के दौरान मैजिक वाहन क्रमांक- MP12T1231 द्वारा वाहन में क्षमता से अधीक स्कुली बच्चों को परिवहन करते पाए जाने पर चालक मितेश पिता ओंकार सोनी उम्र 25 साल निवासी ग्राम बड़ुद के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर परमिट की शर्तों का उल्लंघन करते पाए जाने पर जप्त किया गया । इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग स्कूलों में जाकर स्कूली बच्चों को परिवहन करने वाले वाहनों के चालकों को अधिक सवारी ना बैठाने हेतु समझाइश दी गई एवं भविष्य में भी नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ताकि बच्चे सुरक्षित रूप से स्कूल आ-जा सके ।