E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorized

जिहादियों के हथकंडों से निपटने के लिए हिंदू समाज का सुसंगठित और एकजुट होना जरूरी: आशुतोष शेखावत

सनावद नगर में विहिप बजरंग दल की अनुशासित और प्रभावी शौर्य संचलन यात्रा   

रिपोर्ट सुधीर बैसवार 

सनावद / देश और समाज को तोड़ने वाली जिहादी शक्तियां सक्रिय हैं। जिहादी शक्तियों को परास्त करने के लिए सकल हिंदू समाज को एकजुट होना होगा। सुसंगठित और समरस हिंदू समाज ही राष्ट्र,धर्म,नारी और गाय की रक्षा कर सकता है 

 

उक्त आशय के उद्गार विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सत्संग प्रमुख आशुतोष शेखावत ने मंगलवार को विहिप बजरंगदल की भव्य शौर्य संचलन यात्रा के प्रारंभ में व्यक्त किए। शेखावत ने विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि जिहादी मानसिकता के विरुद्ध हिंदू समाज को जागृत करें। जिहादियों से धर्म,राष्ट्र,संस्कृति और नारी की अस्मिता की रक्षा करना प्रत्येक कार्यकर्ता का सर्वोपरी कर्त्तव्य है। कार्यकर्ता जिहादियों के हथकंडों से समाज को जागृत करें। शेखावत ने पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं के कायरतापूर्ण उत्पीड़न और अत्याचारों का उल्लेख करते हुए धर्मनिरपेक्षता और गंगा जमनी तहजीब की पैरवी करने वालों को जम कर आड़े हाथों लिया और कहा कि ये लोग हिंदुओं पर हो रहे बर्बर अत्याचारों पर आँखें मूंद लेते हैं। बांग्लादेश में खुलेआम हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ा जा रहा है और बहन बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है। लेकिन धर्मनिरपेक्षता और गंगा जमनी तहजीब के पैरोकार चुप्पी साधे बैठे हैं। 

शेखावत ने भारतीयों के शौर्य और पराक्रम का स्मरण करते हुए कहा कि बांग्लादेश की लड़ाई में 95 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को भारत के मात्र 3 हजार वीर सैनिकों ने घुटने टेकने पर विवश कर दिया था। इसी प्रकार अयोध्या में बाबरी ढांचे के रूप में मौजूद साढ़े चार सौ साल पुराने कलंक को वीर कारसेवकों ने ढहा दिया। हिंदुओं का शौर्य जब जागृत होता है तब सुनामी आती है। उसी सुनामी में बाबरी ढांचा ध्वस्त हुआ था। शेखावत ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के स्वप्न को साकार करने में लाखों हिंदुओं ने अपने प्राणों की आहुति दी है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण हमारे शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है। शेखावत ने राष्ट्र और धर्म विरोधी ताकतों को परास्त करने के लिए एकजुटता का आव्हान किया। शेखावत ने शौर्य संचलन यात्रा में मौजूद विहिप बजरंग दल कार्यकर्ताओं को जिहादी ताकतों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर जनजागरण और संघर्ष का संकल्प दिलाया। 

*शौर्य संचलन यात्रा:*

विहिप बजरंग दल के शौर्य यात्रा सोलंकी कॉलोनी स्थित मैदान से प्रारंभ हुई। भारत माता और भगवान श्रीराम के गगनभेदी जयघोष के साथ शौर्य संचलन यात्रा का श्रीगणेश हुआ। सनावद प्रखंड के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पूर्ण गणवेश में अनुशासन का पालन करते हुए नगर में प्रभावी शौर्य संचलन यात्रा निकाली। जवाहर मार्ग पर विधायक सचिन बिरला, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण पटेल,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बंटी राठौर,नपा नेता प्रतिपक्ष गजेन्द्र उपाध्याय,दिनेश शर्मा तथा जनप्रतिनिधियों ने पुष्पवर्षा कर शौर्य यात्रा का भव्य स्वागत किया। इसी प्रकार नगर के विभिन्न स्थानों पर नागरिकों और सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने शौर्य यात्रा का स्वागत किया। यात्रा पुलिस थाना चौराहा,रेल्वे फाटक,गुरुनानक धर्मशाला,बस स्टेंड, मोरटक्का चौराहा, जरदार चौक,टोड़ीपुरा और मंडी चौराहा सहित नगर के प्रमुख मार्गों और चौराहों से गुजरी और सभा स्थल पर यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान जिलाध्यक्ष रवि गुर्जर,जिला मंत्री नितिन करड़क,विभाग सेवा प्रमुख दिलीप सकरोदिया,विभाग संयोजक बजरंग दल जितेंद्र राठौर,प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र मसंद,राजा चौरसिया उपस्थित थे। शौर्य संचलन यात्रा के दौरान थानाप्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी द्वारा सुरक्षा और यातायात नियंत्रण की सुचारु व्यवस्था की गई।

Sudhir Baiswar

सुधीर बैसवार भारत संवाद न्यूज़ के सनावद तहसील के संवाददाता हैं. सुधीर बैसवार वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!