
E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorized
बी.ए.सी श्री महेश कनासे के द्वारा प्राथमिक शाला क्रमांक तीन का औचक निरीक्षण
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद / आज बड़वाह विकासखंड शिक्षा विभाग के बी.ए.सी श्री महेश कनासे अचानक शासकीय प्राथमिक शाला क्रमांक तीन पहुंचे जहाँ उनके द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं से डिजिटल प्रणाली के माध्यम से FLN के ऑनलाइन प्रश्न पत्र हल करवाये गये और अपार आई डी हेतु शिक्षकों का मार्गदर्शन कर जल्द से जल्द अपार आई डी जमा करने के निर्देश दिये उसके उपरांत उनके द्वारा मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता भी चख कर देखी गई और भोजन की गुणवत्ता और सही मात्रा पर शाला के स्टांप की प्रशंसा की।
औचक निरीक्षण के दौरान बी.ए.सी श्री महेश कनासे के साथ जनशिक्षक श्री शैलेंद्र वर्मा हेडमास्टर आशीष व्यास और स्टॉप भी मौजूद रहा।