
एन.टी.पी.सी. खरगोन में अद्वैत निमाड़ आनन्दोत्सव का आयोजन
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
खरगोन/एन.टी.पी.सी. खरगोन ने अहिल्या महिला मंडल के साथ मिलकर 04 जनवरी 2025 को शौर्य क्रीड़ांगन में अद्वैत निमाड़ आनन्दोत्सव सफलतापूर्वक आयोजित किया। ‘विंटर फ्लावर’ या ‘शरद फूल’के विषय पर आयोजित यह कार्यक्रम एक जीवंत और उत्साहपूर्ण उत्सव था, जिसमें स्थानीय प्रतिभा, उत्पादों और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन श्री शुभाशीष बोस, मुख्य महाप्रबंधक (मुख्य परियोजना) खरगोन, श्री मोहन वी, महाप्रबन्धक (संचालन और अनुरक्षण) तथा श्रीमती देबिका बोस, अध्यक्ष अहिल्या महिला मंडल, श्रीमती शैला मोहन ने किया। महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्य, यूनियनों और एसोसिएशनों के प्रतिनिधिगण, एन.टी.पी.सी. खरगोन के कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे। इस भव्य कार्यक्रम की शुरुआत औपचारिक रिबन काटने और गर्मजोशी से स्वागत के साथ हुई। आनंद मेले में कुल 05 स्टॉल लगाए गए, जिनमें खरगोन के नर्मदालय एनजीओ द्वारा लगाए गए स्टॉल और एनटीपीसी खरगोन के मेहंदी कक्षाओं के प्रशिक्षुओं द्वारा टैटू/मेहंदी स्टॉल शामिल थे। माहेश्वरी एसएचजी स्टॉल पर साड़ियां और ड्रेस मटेरियल उपलब्ध थे। अणिमा स्व सहायता समूह स्टाल पर अहिला महिला मंडल द्वारा निर्मित राख से बने उत्पाद थे। आगंतुकों के लिए मीठे व्यंजनों का लुत्फ उठाने हेतु बेकरी स्टॉल भी था। मनोरंजक खेलो और बच्चों के लिए विशेष खेल क्षेत्र ने उपस्थित लोगों के लिए उत्साह और आनंद को और बढ़ा दिया।
मेले के बाद एक संगीत संध्या का आयोजन किया गया और इसमें अधिकतम लोगों ने भाग लिया।