
नरसिंहगढ़ वार्ड नंबर तीन चार सूरजपोल के निवासीयो ने दिया ज्ञापन शराब ठेका हटाने को लेकर
सूरजपोल देसी एवं अग्रेजी शराब का ठेका हटाए जाकर अन्य जगह भेजे जाने की मांग
राजगढ़ संवाददाता मोहित नाहर
मो, नंबर, 7415760153
नरसिंहगढ़ के वार्ड नंबर तीन एवं चार सूरजपोल के बीचो बीच मुख्य मार्ग पर देसी एवं अंग्रेजी शराब की दुकान वर्षों से संचालित की जा रही है
दुकान को हटाने के संबंध में वहां के रहवासियों ने ज्ञापन दिया एसडीम कार्यालय मे एवं नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान एवं विधायक को ज्ञापन सौंपा और उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा कई बार प्रशासन से निवेदन किया किन्तु शहर के मुख्य मार्ग है एवं आवासीय बस्ती हे शराब दुकान के पास मंदिर एवं स्कूल होने के बावजूद भी प्रशासन के द्वारा उक्त शराब दुकान नहीं हटाई गई है।
शराब की दुकान मुख्य मार्ग पर होने से महिलाओ का आने जाने में काफी परेशानी होती है आसपास रहने वाले लोगों को यहां शराबी लोग गाली गलोच करते है आए दिन मकानो में गंदगी, कर जाते है नशे में अश्लील हरकते करते है जिससे हम लोगो का यहां रहना मुश्किल हो रहा है
सूरजपोल शराब की दुकान के पास मंदिर है एवं दो स्कूल है जहां छोटे छोटी बच्चे बच्चीयां आते जाते है तथा शराब की दुकान मुख्य मार्ग पर होने से बाहर के अपरिचित लोग भी शराब पीने आते है जिससे रहवासियों को चोरी का डर बना रहता हैं आए दिन लडाई झगडा होते रहते पास में ही एतिहासिक स्थल है विजय स्तम्भ के नाम से जाना जाता है