Uncategorized

*सीहोर पुलिस- यातायात नियमों का पालन न करने वाले 17 वाहन चालको के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही*

एमपी डिप्टी स्टेट हेड जितेंद्र राठौर पहलवान की रिपोर्ट

वाहन चेकिंग में एक कार चालक शराब पीकर वाहन चलाते पाए गया 185 एम.व्ही एक्ट में कार्यवाही कर कार को जप्त किया।*

पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारी / चौकी प्रभारियों को आगामी त्योहार एवं 31 दिसम्बर के दृष्टिगत गुण्डा बदमाश , ढाबा चेकिंग एवं वाहनो की चैकिंग के निर्देश दिये गये थे ।इस अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अविनाश भोपले द्वारा टीम अहमदपुर पुलिस के साथ बरखेड़ा हसन के पास आज दिनांक 28 को वाहन चेकिंग की गई । दौरान वाहन चेकिंग यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 17 वाहनो के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। एवं एक कार चालक नशे की हालत में कार चलाते मिला वाहन चालक का नाम अनिल मीणा पिता राम फूल मीणा उम्र 32 साल निवासी ग्राम खारपी थाना रातीबड जिला भोपाल है। जिसका मेडिकल परीक्षण कर वाहन चालक के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन एवं नशे में वाहन चलाते पाये जाने पर वाहन को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 185 , 184 मोटर व्हीकल एक्ट का प्रकरण तैयार किया गया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अहमदपुर उपनिरीक्षक अविनाश भोपले, उनि पुष्पेन्द्र सिंह यादव, सउनि पर्वत सिंह मीणा, प्रआर. 434 इन्द्र पाल सिंह, आर. 81 राजाबाबू, आर. 694 वीरेन्द्र, आर. 645 महेन्द्र मीणा, सैनिक 251 ज्ञानसिंह, सैनिक कृष्णपाल, सैनिक 397 बलरामका सराहनीय काम रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!