आष्टा: लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई, पंचायत सचिव के ठिकानों पर छापेमारी, पेट्रोल पंप के साथ कई संपत्तियां मिली
जितेंद्र राठौर पहलवान
आष्टा। कालापिपल क्षेत्र के पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा के यह आज अल सुबह से लोकायुक्त टीम की छापामार कार्यवाही हुई। लोकायुक्त टीम ने कालापिपल सहित आष्टा और उसके आसपास के क्षेत्रों में आज सुबह लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्यवाही उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की है।
सुबह 5 बजे से शुरू हुई इस कार्यवाही में लोकायुक्त विभाग के एक दर्जन से अधिक अधिकारियों ने सुबह 5 बजे से आष्टा में टैक्सटाइल्स ट्रेडर्स और आष्टा स्थित भैरव ट्रेड्स पर भी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं अन्य ठिकानों पर दस्तावेज खंगालने शुरू किए है। आष्टा के अलावा बमुलिया मुछाली और कालापीपल में भी टीम ने दबिश दी।
इस कार्यवाही को लेकर लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक ने छापेमारी की पुष्टि की और इसे आय से अधिक संपत्ति का मामला बताया।
पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है। टीम को उनके ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और अन्य साक्ष्य मिलने की संभावना है। लोकायुक्त टीम की यह कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। मामले की विस्तृत जानकारी जांच के बाद सामने आएगी। शाम तक लोकायुक्त टीम द्वारा प्रेसवार्ता या प्रेसनोट जारी किया जा सकता है।