
स्व चंपालाल जायसवाल के स्मृति में डॉ अशोक राय द्वारा किया गया कंबल वितरण।
संवाददाता विवेक सिनहा
वाराणसी। दिनांक 17 दिसम्बर, ठंड के मौसम के शुरुआती दौर को देखते हुए श्री स्वामीनारायण मंदिर के महंत प्रेम स्वरूप दास के आशीर्वाद से लक्ष्मी नर्सिंग कॉलेज एंड हॉस्पिटल एवं सुबह-बनारस-क्लब के बैनर तले हॉस्पिटल के प्रबंध, निदेशक, समाजसेवी डॉ अशोक कुमार राय, संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, अनिल केसरी, उमेश जायसवाल द्वारा पिपलानी कटरा पेट्रोल पंप के सामने स्थित हनुमान जी के मंदिर के पास असहाय, लाचार, गरीबों के बीच स्व चंपालाल जायसवाल के स्मृति में कंबल का वितरण किया गया।
उक्त अवसर पर डॉ अशोक कुमार राय ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटने का कार्य क्रमवार रूप से शुरू किया जा चुका है। जो कि आगे भी निरंतर जारी रहेगा। नगर निगम प्रशासन से वक्त रहते रैन बसेरे भी व्यवस्थित करने के साथ लगातार बढ़ रहे ठंड के बीच गरीबों को इससे बचाने की मुकम्मल इंतजाम करने की मांग भी की गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ अशोक कुमार राय, मुकेश जायसवाल, अनिल केशरी, उमेश जायसवाल, गणेश सिंह, श्याम दास गुजराती, ललित गुजराती, बी डी टकसाली शामिल थे।