
कबीर रोड व्यापार मंडल वाराणसी द्वारा स्मारिका का विमोचन
रिपोर्टर विवेक सिनहा भारत संवाद न्यूज़
वाराणसी। दिनांक 15 दिसंबर, कबीर रोड व्यापार मण्डल वाराणसी के द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन वाराणसी के विरिष्ठ व्यापारी नेताओं के द्वारा सरोजा पैलेस मे किया गया।
कार्यक्रम में कबीर रोड व्यापार मण्डल वाराणसी एव प्रमुख व्यापारी नेता मोहनलाल सरावगी, राकेश जैन, अजित सिंह बग्गा, प्रेम मिश्रा, राज कुमार शर्मा, प्रमोद अग्रहरी, सनी जौहर, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, कीर्ति प्रकाश पाण्डेय के द्वारा किया गया। स्मारिका विमोचन के अवसर पर कबीर कीर्ति मदिर के महंत ज्ञान प्रकाश शास्त्री ने कहा कि पत्रिका का प्रकाशन सराहनीय कार्य है।
कबीर रोड व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सनी जौहर ने सभी व्यापारियों का स्वागत करते हुए कहा कि कबीर रोड व्यापार मंडल पूरी निष्ठा, लगन, ईमानदारी से व्यापारी हित, सामाजिक हित और व्यापार मण्डल की मजबूती तथा स्थायित्व के लिये बिना किसी दबाव के कार्य करता है तथा प्रथम बार स्मारिका का प्रकाशन कर रहा है। महामंत्री तथा स्मारिका के संपादक कीर्ति प्रकाश पान्डेय ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि वर्तमान समय में जब ज्यादातर लोग डिजिटल युग में है सब कुछ आनलाइन है, सभी जानकारी तत्काल मोबाइल पर प्राप्त की जा सकती है ऐसे में स्गारिका प्रकाशन एक चुनौतीपूर्ण कार्य था जिसे आप सब के सहयोग से किया गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना तथा दीप प्रज्जवलन से किया गया। कार्यक्रम में शिव प्रकाश, डॉ एस एस गागुली, ज्ञान प्रकाश शास्त्री, दिलीप नारायण ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा शुभकामनायें दी। कार्यक्रम का सफल संचालन कीर्ति प्रकाश पान्डेय ने किया। इस अवसर पर प्रदीप जायसवाल, विजय प्रकाश सिंह, अनुभव कुमार जायसवाल, शरद श्रीवास्तव, सोहनलाल चौरसिया, गोविन्द प्रसाद केशरी, अजय कुमार जायसवाल, विष्णु अग्रवाल, शोभनाथ, संजय साहू, रवि जोतवानी, रामबाबू गुप्ता आदि का सराहनीय योगदान रहा।