
अमृत धारा योजना 2.0 के अंर्तगत करोडों रुपये के विकास कार्यो का विधायक सचिन बिरला ने किया भूमि पूजन
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद / अमृत 2.0 योजनांतर्गत रिजुवेशन ऑफ वाटर बॉडीज का भूमिपूजन गुरुवार को विधायक सचिन बिरला एवं नपाध्यक्ष सुनीता बिर्ला ने जनप्रतिनिधियों के साथ किया। विधायक ने कहा कि 1 करोड़ 15 लाख रु की लागत से बांकुर नदी किनारे स्थित वाटर वर्क्स प्लांट की सुरक्षा हेतु रिटर्निंग वॉल निर्माण किया जाएगा। विधायक ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत सनावद नगरपालिका को 11 करोड़ रु आवंटित किए हैं। इस राशि से जनाकांक्षाओं के अनुरूप पेयजल आपूर्ति से जुड़े निर्माण कार्यों को पूरा किया जाएगा। विधायक ने कहा कि प्रदेश की डॉ.मोहन यादव सरकार ने भी नगरीय विकास के लिए अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन किया है और प्रदेश सरकार नगरों के सर्वांगीण विकास हेतु संकल्पबद्ध है। नपाध्यक्ष ने बताया कि 1 करोड़ 15 लाख रु की लागत से ड्रेनेज हेतु टो वॉल,ड्रेनेज हेतु स्टोन पिचिंग, संप फिल्टर,नदी के लिए गेबियन वॉल का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा नर्मदा से सनावद नगर तक नवीन पाइप लाइन बिछाई जाएगी और फिल्टर प्लांट पर टंकी का निर्माण किया जाएगा। नपा जल समिति की सभापति ज्योति गुप्ता ने कहा कि नगरपालिका परिषद नगर में पर्याप्त शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु हरसंभव प्रयास कर रही है। नगरपालिका का प्रयास है कि गर्मियों के मौसम में भी पेयजल आपूर्ति की कमी नहीं हो इस दौरान दिनेश शर्मा,ज्योति येवतीकर,विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण पटेल,संजय राठौड़,इंदर लोनकर,अनिता बंसल,पार्षद बंटी राठौड़,राजेश अंजने,पवन अरझरे,अमिता मंत्री, संजय वर्मा,ओम वर्मा,मनोज जैन,सुदीश वर्मा,हरमिंदरसिंह कपूर,कलीम पहलवान,श्रीराम पटेल,श्याम पुरोहित,सुनील माली,मुकेश माेखले,दुर्गेश परिहार,श्याम ठाकुर,बलरामसिंह पंवार,केतन गेहलोत, आदि उपस्थित थे।