
फोरलेन का कार्य ओंकारेश्वर में शुरू ठेकेदार की लापरवाही से दुर्घटना का शिकार होने लगे श्रद्धालु
रिपोर्ट ललित दुबे
ओंकारेश्वर – ( नि प्र )ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर मोरटक्का के बीच बन रहे फोर लेन एजेंसी के द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया है किंतु जानकार सूत्रों ने बताया कि फोरलेन का कार्य कर रही एजेंसी द्वारा गड्ढे खोदने का कार्य पेटी कॉन्टैक्ट पर गड्डे करने का ठेका दिया गया है ठेकेदार की लापरवाही के चलते तीर्थ नगर ओंकारेश्वर में आने वाले श्रद्धालु अंधेरे एवं बोर्ड व सूचना व सुरक्षा के इंतजाम सावधानी के बोर्ड नहीं लगाने के कारण गिरने व दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाएं बढ़ने लगी है बुधवार सुबह-सुबह को लगभग 4 बजे दौड़वा भीकन गांव के 15 वर्षीय किशन विश्राम की गड्ढे में गिरने से दुर्घटना का शिकार हुआ बालक वर्तमान सनावद निजी अस्पताल में इलाज ले रहा है क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि ओंकारेश्वर में 12 किलोमीटर फोरलेन का कार्य प्रारंभ हो गया है किंतु ठेकेदार द्वारा जगह-जगह गड्ढे खोदने का कार्य चल रहा है जिस गड्ढे के पूर्व सूचना बोर्ड व अन्य सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए जाने के कारण आने वाले श्रद्धालु दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं जिसको लेकर सुरक्षा के इंतजाम किए जाने की मांग उठने लगी है साथ ही दुर्घटना में घायल हुए गरीब परिवार के युवा किशन विश्राम को आर्थिक मदद करने की मांग परिजनो ने भी लोगों ने की है