
शीतलामाता मंदिर में हवन एवं पूर्णाहुति संपन्न
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद / मेला पीरानपीर शीतलामाता में परंपरानुसार मंगलवार को शीतलामाता मंदिर में शीतलामाता पूजन एवं हवन का आयोजन किया गया। नपाध्यक्ष सुनीता बिर्ला,नपाध्यक्ष प्रतिनिधि इंदर बिर्ला एवं नपा मेला समिति के अध्यक्ष अनिल बारे ने हवन एवं पूर्णाहुति कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष ने बताया कि मेले में सभी दुकानदारों को व्यापार व्यवसाय हेतु हरसंभव सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। नपाध्यक्ष ने बताया कि नगरपालिका द्वारा 12 दिसंबर को सरकारी देग,14 दिसंबर को भगवती जागरण,21 दिसंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन,28 दिसंबर को महफिले कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 31 दिसंबर को रंगारंग आतिशबाजी के साथ मेले का समान होगा। नपा मेला समिति के अध्यक्ष अनिल बारे ने दुकानदारों को भूमि आवंटन का कार्य किया जा रहा है। मेले में सभी दुकानदारों की सुविधा के लिए रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था,पेयजल आपूर्ति एवं नियमित साफ सफाई की व्यवस्था की जा रही है। उधर मेले में दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों की स्थापना का कार्य किया जा रहा है। आगामी दो तीन दिनों में मेला पूरी तरह भर जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह मेले का 118 वाँ वर्ष है। पीरानपीर शीतलामाता मेला संपूर्ण प्रदेश में सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे के लिए विख्यात है।