
सामाजिक दृष्टि एवं व्यवहारिक ज्ञान के साथ सेवा भावना लायंस का उद्देश्य-रीजन प्रियंका गुजराती
यूथ विंग लियो क्लब नर्मदा वैली बड़वाह की प्रक्रिया हुई पिन लगाकर दी बधाई प्रबंधन ने भी किया स्वागत
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/बड़वाह- सामाजिक सोद्देश्यता एवं लीडरशिप के गुणों के सेवा के साथ विकास हेतु लायंस क्लब इंटरनेशनल की युवा टीम लियो क्लब पर ध्यान एवं प्रोत्साहन जारी है।इसी तारतम्य में लियो क्लब नर्मदा वैली बड़वाह की नींव रखी जा रही है। जोन चेयरपर्सन जाकिर हुसैन अमी ने कहा कि अधिक से अधिक विद्यार्थियों एवं युवाओं को सम्मिलित कर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के साथ लियो टीम का गठन किया जा रहा है। जिससे सामाजिक परिदृश्य को बेहतर बनाने, स्वास्थ्य जागरूकता आदि सार्थक कार्यों में एक साथ अनेक हाथ अनेक स्वर अलग-अलग जगहों पर एक ही समय में अधिकतम सामाजिक स्तर तक अपनी बात पहुंचा सकें एवं सेवाएं दे सकें।रीजन चेयर पर्सन प्रियंका गुजराती के आतिथ्य में नव लियो टीम को पिन लगाकर बधाई दी गई।डायरेक्टर एवं लियो क्लब सनावद सिटी की डॉ दृष्टि जैन को सम्मानित किया गया।अपने उद्बोधन में रीजन प्रियंका गुजराती ने कहा-शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सोद्देश्यता एवं विद्यार्थियों में लीडरशिप गुण विकसित करने हेतु सामाजिक परिदृश्य एवं सेवा कार्यों के व्यवहारिक अनुभव हेतु लायंस क्लब के संग यूथ लियो टीम विकसित की जा रही हैं।लायंस विश्व के सबसे बड़े एन जी ओ या सेवा भावी संस्थान के रूप में कार्यरत है एवं जाना जाता है।लियो क्लब में युवाजन,विद्यार्थी शिक्षा के साथ महत्वपूर्ण सामाजिक, स्वास्थ्य, पर्यावरण विजन,प्रबंधन आदि के गुण अनुभव के साथ सीखते हैं जो जीवन में कहीं न कहीं उनके बेहतर नागरिक बनने में सहयोगी होते हैं।एक तरह से कह सकते है सारे लियोस जागरूकता कार्यक्रमों में विस्तृत परिदृश्य में अपनी भूमिका निभाकर एक ब्रांड एम्बेसडर का कार्य करते हैं।मधुमेह जागरूकता,चाइल्डहुड कैंसर आदि के सेमिनार स्कूलों में आयोजित किए जाएंगे जिससे बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होकर बड़ी संख्या में समाज में लोगों तक संप्रेषित हो सकेगी।विद्यालय प्रबंधन का भी स्वागत किया गया।सुनील जैन,नीतू जैन,आशीष जैन,रीजन सेक्रेट्री राजश्री गुप्ता, जी ई टी अनिता जैन,लायंस अध्यक्ष पंकज जटाले,संजय महाजन,शीतल भराड़ीया,अदिति गुप्ता महेश्वर क्लब आदि उपस्थित थे।