
आज दिनांक 30.11.2024 को सहकारिता भवन लखनऊ के सभागार में इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथी ऑफ़ इंडिया के सेमिनार का आयोजन किया गया
डॉ० एस०के० मौर्या, रिपोर्टर भारत संवाद अयोध्या।
आज दिनांक 30.11.2024 चौधरी चरण सिंह ऑडिटोरियम सहकारिता भवन पी०सी०यू० लखनऊ के सभागार में इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी ऑफ इंडिया के तत्वाधान में भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में इलेक्ट्रो होम्योपैथी के संपूर्ण भारत से आए हुए पचास चिकित्सकों को एवं शिक्षा प्राप्त चिकित्सकों को इलेक्ट्रो होम्योपैथ जगत में विशेष कार्य हेतु सम्मानित किया गया एवं शिक्षा प्राप्त इलेक्ट्रो होम्योपैथ चिकित्सकों को पंजीकरण व गाउन के साथ सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त उन सभी 140 छात्रों को भी सम्मानित किया गया जो वर्ष 2023– 2024 की परीक्षा में टॉप किया हैं। इस दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि माननीय अश्वनी कुमार चौबे, पूर्व राज्य मंत्री, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण भारत सरकार। अति विशिष्ट अतिथि अम्बरीश सिंह भोला, हिंदू युवा वाहिनी वाराणसी मंडल सदस्य वाराणसी विकास प्राधिकरण व वशिष्ठ अतिथियों में माननीय प्रकाश मिश्रा सदस्य आयुष विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार एवं मुकेश श्रीवास्तव जी भारतीय जनता पार्टी मंडल प्रभारी रायबरेली तथा मुख्य अतिथि ने चिकित्सकों को डिग्री व पंजीकरण पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया और समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। भारी सभा में इलेक्ट्रो होम्योपैथ को सरकारी संरक्षण दिलाने हेतु मा० यशस्वी प्रधानमंत्री जी से बात कर यथा संभव अविलंब कराने के लिए आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर भारत के विभिन्न प्रदेशों से लगभग 600 की संख्या में डेलिगेट्स ने भाग लिया तथा छात्रों का प्रोत्साहन किया।
इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी ऑफ इंडिया के डायरेक्टर डॉ० कैसर अहमद शेख ने कहा कि यह संस्था भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत है। इस संस्था द्वारा पूरे भारतवर्ष में लगभग 100 की संख्या में कॉलेज सुचारू रूप से चल रहे हैं। बी०ई०एम०एस० एवं डी०ई०एम०एस० एम०डी०ई०एच० कोर्स इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित किया जा रहा है। कोर्स कंप्लीट कर चुके छात्र इलेक्ट्रो होम्योपैथ में चिकित्सा व्यवसाय पूरे भारत में कहीं पर भी कर सकते हैं। इलेक्ट्रो होम्योपैथी को पूर्ण मान्यता देने का दर्जा प्राप्त करने की लिए नियम विनियम बनाने के लिए भारत सरकार ने आई०डी०सी० कमेटी का गठन कर दिया है, जिसकी सात बार बैठक हो चुकी है। आई०डी०सी० मान्यता की प्रक्रिया तेजी से कर रही है। राजस्थान सरकार ने विधेयक पास कर इस पैथी को पूर्ण मान्यता देते हुए राजपत्र जारी करते हुए बोर्ड का गठन कर दिया है।
सभा का संचालन डॉ० आनंद कुमार सिन्हा ने कुशलता पूर्वक किया डॉ० के०पी० सिन्हा जी को इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी ऑफ इंडिया की तरफ से आजीवन इलेक्ट्रो होम्योपैथी अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ०आर०एन० विश्वकर्मा, डॉ० अर्जुन सिंह, डॉ० कमरूज्जमा खान, डॉ० प्रमोद कुमार शुक्ला, डॉ० प्रमोद कुमार मौर्य, डॉ० अनिल श्रीवास्तव, डॉ० शैलेंद्र श्रीवास्तव, डॉ० अशोक कुमार अचर्जी, डॉ० एस०के० मंडल डॉ० जी०के० चौधरी डॉ० अब्दुल हफीज, डॉ० पी०पी० त्रिपाठी, डॉ० राना प्रताप शर्मा, डॉ० अताउल्लाह काश्मी डॉ० जावेद अली, डॉ० संजय जायसवाल, डॉ० सूर्य प्रकाश, डॉ० राजकुमार त्यागी, डॉ० नीतू कुमारी सिंह, डॉ० एच०आर० बनौधा, डॉ० रुखसाना परवीन, डॉ० शाजिया अल्वी आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर डॉ० अजीज, डॉ० आर०सी० अस्थाना, डॉ० ए०के० वर्नवाल, डॉ० मजीद सिद्दीकी आदि लोग उपस्थित रहे।