
नगर परिषद ओंकारेश्वर ने मनाया स्थापना दिवस बैंक ऑफ़ इंडिया.एचडीएफसी के शाखा प्रबंधकों का किया सम्मान
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
ओंकारेश्वर ( नि प्र )/नगर परिषद ओंकारेश्वर ने मनाया स्थापना दिवस सहयोगी संस्था बीओआई बैंक एवं एचडीएफसी शाखा प्रबंधकों का शाल श्रीफल देकर किया सम्मान नगर परिषद ओंकारेश्वर कार्यालय में स्थापना दिवस के अवसर पर महिला बाल विकास नगर परिषद व समूह की महिलाओं के साथ जनप्रतिनिधियो को शपथ दिलाई गई सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई एचडीएफसी एवं बिओई बैंक के शाखा प्रबंधक को नगर परिषद सीएमओसंजय गीते एवं ललित दुबे जनप्रतिनिधियों द्वारा शाल श्रीफल से देकर एचडीएफसी खरगौन ब्रांच मैनेजर विवेक सिंह तथा शैलेंद्र जादोन तथा संतोष फुलेरिया बीओआई ओंकारेश्वर शाखा प्रबंधक का सम्मान किया गया
सीएमओ संजय गीते ने कहा सरकार की योजनाओं का समय-समय पर लाभ ले तथा बैंक को द्वारा लिया गया लोन समय पर भरकर अच्छे नागरिक होने का परिचय दें
Boi बैंक के शाखा प्रबंधक संतोष फुलेरिया ने कहा सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ बैंक के माध्यम से लें तथा अच्छे उपभोक्ता होने का परिचय देते हुए समय पर ऋणों का भुगतान करें आप ही की बैंक हैआप सभी के सहयोग से योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से किया जाता है