
गौ हत्या बंद हो गौ माता को राज्य माता का दर्ज दो एस एस टाइगर गौ रक्षा कमांडो फोर्स
ईश्वर राठोर की रिपोर्ट
महाराष्ट्र सरकार ने गौ माता को राज्य माता घोषित कर सराहनीय पहल की है इस पहल को राजस्थान मध्य प्रदेश में झालावाड़ जिले से गौ रक्षा कमांडो फोर्स के नेतृत्व में समस्त संगठनों के सहयोग से गौ माता को राज्य माता घोषित करने को लेकर भारी संख्या में गौ रक्षकों ने विशाल वाहन रैली निकाली जिसमें नारे बाजी की गई रैली का शुभारंभ असनावर से किया गया जिसका नेतृत्व स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएस टाइगर ने किया गौ रक्षा कमांडो फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एस टाइगर राजपुरोहित द्वारा राजस्थान सरकार के सामने कुछ मांगे रखी गई कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सीएम के नाम ज्ञापन सोफा इसके साथ ही गौ रक्षा हेतु निम्न सुझाव पर विचार किए गए
गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए कड़े कानून लागू किए जाएं
सरकारी गौशालाओं का निर्माण किया जाए
प्रत्येक परिवार को रोजगार योजना की तर्ज पर एक या दो गौ माता उपलब्ध कराई जाए
चारागाह भूमि को मुक्त करवा कर गोपालन को प्रोत्साहित किया जाए
मृत गोवंश का अंतिम संस्कार पंचायत व नगर पालिका की जिम्मेदारी हो जेसीबी से गड्ढा करवाकर उनका अंतिम संस्कार हो प्रदेश में सड़कों पर घूम रहे हैं असहायक गोवंशों के संरक्षक हेतु कलेक्टर महोदय से मांग की गई
इस मौके पर कोटा संभाग प्रभारी प्रहलाद जी राठौड़ चित्तौड़ जिला अध्यक्ष प्रहलाद जी जाट झालावाड़ जिला अध्यक्ष पवन जी शर्मा और कौन-कौन थे नाम खिम्स गौशाला के महाराज और वह कथावाचक महाराज का नाम कथावाचक महेश जी तेरिया जी डॉ रेखा वर्मा जी विहीपजिला गौ रक्षा प्रमुख राकेश जी मेहता गो सेवक आशीष गणावा राहुल वर्मा राजू मेघवाल विष्णु जी दारा अजय सिंह कमांडो मेघराज दिलीप बैरागी शाहिद सैकड़ो गौ रक्षा कमांडो फोर्स के कार्यकर्ता व अन्य संगठनों ने हिस्सा लिया