
कलश निष्ठापन कर निकली शोभा यात्रा।
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद:–नगर में चतुर्मास निष्ठापन पर शोभा यात्रा निकाली गई। सन्मति काका ने बताया की ग़णिनी आर्यिका सरस्वती माताजी ससंघ का सनावद में चतुर्मास से श्री दिंगबर जैन पार्श्वनाथ बड़ा मंदिर में चातुर्मास स्थापना के दौरान कलश स्थापना की गई थी जिसका निष्ठापन हुआ।मुख्य कलश स्थापनाकर्ता संतोष कुमार बाकलीवाल द्वितीय कलश के पुण्यारजक पवन कुमार जैन एवं तृतीय कलश स्थापनाकर्ता सुधीर कुमार चौधरी परिवार के साथ सभी समाजजन मंदिर से शोभा यात्रा के साथ सम्मिलित होकर प्रत्येक कलश स्थापनाकर्ता के घर जाकर जुलुश के रूप में आर्यिका संघ ने मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना की। इस अवसर पर सभी कलश प्राप्तकर्ता के द्वारा प्रभावना वितरित की गई।इस अवसर पर सभी समाजजन उपस्थित थे।*19 नवंबर को होगा आचार्य श्री उदार सागर जी महाराज का नगर प्रवेश।*इंदौर मैं चतुर्मासरत आचार्य श्री उदार सागर जी महाराज का आज 19 नवंबर मंगलवार को सनावद नगर में मंगल प्रवेश होगा।इस अवसर पर सभी समाज जन भोगांवा रोड रेल्वे गेट पर पहुंच कर मंगल आगवानी करेंगे।