
सलवाह में भू माफिया ने किया कब्जा,किसी भी प्रकार के अतिक्रमण पर कार्यवाही न होने पर भू माफियाओं के हौसले बुलंद ।
मंडला। गांव हो या शहर अवैध अतिक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लोग नियमों को ताक में रखकर बेखौफ कहीं भी अतिक्रमण कर रहे है। एक ऐसा ही मामला जिले के घुघरी विकासखंड के ग्राम सलवाह का सामने आया है। यहां एक अतिक्रमणकारी ने विद्यालय की भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है। जिसकी शिकायत विगत दिवस ग्रामीणों ने मंडला कलेक्टर से की है।
जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर ग्राम सलवाह में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है। जहां एक अतिक्रमणकारी ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है। जिसकी शिकायत हाल ही में जनसुनवाई में ग्रामीणों ने कलेक्टर से की थी।
संकुल प्राचार्य पतिराम झरिया ने एसडीएम व तहसीलदार को पत्र लिखकर स्कूल की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग भी की है। इसके बावजूद दबंग भूमि माफिया के रिश्तेदार द्वारा विद्यालय की भूमि पर अतिक्रमण कर भवन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जबकि विगत 15 अक्टूबर को ग्रामीणों ने जनसुनवाई में इस अतिक्रमण के संबंध में शिकायत भी की है, लेकिन अतिक्रमण कारी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहा है। इसके साथ ही विगत दिवस तहसीलदार घुघरी ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए नोटिस जारी किया है। तहसील न्यायालय में मामले की जाँच की जा रही है। लेकिन अतिक्रमणकारी के हौंसले बुलंद है, और बेखौफ तरीके से निर्माण कार्य जारी रखा है।