
क्षेत्र के हित में बेड़िया की मिर्ची मंडी का विस्तार अत्यंत जरूरी:विधायक सचिन बिरला
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद /विधायक सचिन बिरला ने बेड़िया मिर्ची मंडी के विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एशिया की सबसे बड़ी बेड़िया मिर्ची मंडी का विस्तार किया जाना अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि मिर्ची व्यापारी,क्षेत्र के मिर्ची उत्पादक किसान और मिर्ची मंडी में कार्यरत श्रमिक अनेक बार मिर्ची मंडी के विस्तार और सुविधाएं जुटाने हेतु आंदोलन और धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। इस तारतम्य में मिर्ची व्यापारियों,किसानों और श्रमिक अनेक बार मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री से बेड़िया मिर्ची मंडी की गुहार लगा चुके हैं। विधायक ने कहा कि यदि मिर्ची व्यापारियों, मिर्ची उत्पादक किसानों और हजारों श्रमिकों के लिए जरूरी आधारभूत सुविधाएं नहीं जुटाई जाती तो बेड़िया की मिर्ची मंडी अन्यत्र स्थानांतरित हो जाती है और बड़वाह विधानसभा क्षेत्र एक बहुत बड़े उद्योग से वंचित हो जाता और हजारों श्रमिक बेरोजगार हो जाते। विधायक ने कहा कि वर्तमान में बेड़िया मिर्ची मंडी में 10 हजार श्रमिक कार्यरत हैं। और छः सौ के लगभग छोटे मिर्ची व्यापारी और लगभग दो सौ से भी अधिक बड़े व्यापारी मिर्ची का व्यापार करते आ रहे हैं। पूर्व में मिर्ची मंडी की जगह कम होने के कारण व्यापारी मंडी के आसपास की कृषि भूमि लाखों रु का किराया देकर अपने माल का भंडारण करने हेतु विवश होते थे। खुले खेतों में मिर्ची के भंडार लगाने के कारण चोरियों की वारदातों से व्यापारी और किसान त्रस्त थे। इसलिए बेड़िया मिर्ची मंडी के विस्तार हेतु बड़े पैमाने पर विकास कार्य जारी है। विधायक ने कहा कि बेड़िया की मिर्ची मंडी से लगभग एक लाख लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है। यदि मिर्ची मंडी का विस्तार नहीं होता तो ये हजारों श्रमिक परिवार बेरोजगार हो जाते। विधायक ने कहा कि मंडी से किसी का भी कब्जा नहीं हटाया गया है। अपितु मिर्ची मंडी से लगी हुई सरकारी जमीन से व्यापक हित में अवैध अतिक्रमण स्वेच्छा से हटाए गए हैं। जो अतिक्रमण हटाए गए हैं वो स्वेच्छा से हटाए गए हैं और उनका विधिवत पुनर्वास किया गया है। विधायक ने कहा कि बेड़िया की मिर्ची मंडी का गुजरात की आदर्श मंडियों की तर्ज पर विकास किया जाएगा। विधायक ने कहा कि मंडी स्थित तालाब को संरक्षित किया जाएगा। मंडी प्रांगण में छाया के लिए व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण कार्य भी जारी है। विधायक ने कहा कि शासन बेड़िया मिर्ची मंडी को एशिया की सर्वसुविधा संपन्न मंडी बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। इस संबंध में व्यापारियों,किसानों ,श्रमिकों और बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ जल्दी ही मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री से मुलाकात कर बेड़िया मिर्ची मंडी के विकास हेतु सौ करोड़ रु की मांग की जाएगी। विधायक ने कहा कि बेड़िया की झुग्गियों में निवासरत श्रमिक परिवारों को मिर्ची मंडी प्रांगण में आवास की सुविधा दी जाएगी और उन्हें पेयजल,विद्युत आदि आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। विधायक ने कहा कि मंडी के सामने एनवीडीए की भूमि पर किसानों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है।