
स्व.ताराचन्द जी पटेल का मूर्ति अनावरण समारोह 7 नवम्बर को।
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद। पूर्व सांसद सहकारी नेता और समाजसेवी गुर्जर रत्न स्वर्गीय ताराचन्द जी पटेल की मूर्ति का अनावरण 7 नवम्बर गुरुवार को सुबह 10 बजे किया जाएगा। श्री रेवा गुर्जर महाविद्यालय में मूर्ति अनावरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर स्व.पटेल की जीवनी पर लिखी पुस्तक का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया जाएगा। आयोजन में केंद्रीय राज्यमंत्री मंत्री कृष्णपाल सिंह और रक्षाताई खड़से,राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलेट,मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एदलसिंह कसाना,पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह,राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर,पूर्व मंत्री अरुण यादव व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित देश भर से अनेक जनप्रतिनिधि और समाजसेवी आयोजन में शामिल होंगे। श्री रेवा गुर्जर महासभा के अध्यक्ष जगदीश मोराण्या, कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र पटेल,उपाध्यक्ष रामकिशन चाचरिया,सचिन बिर्ला,सचिव नंदराम बिरले और सुपुत्री आरती पाटील सहित समाजसेवियों ने बताया कि आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और समाज को एक नई दशा और दिशा देकर समाजसेवा में जीवन समर्पित करने वाले स्वर्गीय ताराचन्द जी पटेल के कार्य और विचार समाज को हमेशा आगे बढ़ाने में मददगार रहेंगे।