
Uncategorized
हाईवे के किनारे घनी झाड़ी में मिला ओला ड्राइवर का शव युवक की हत्या कर फेंका गया है शव
डॉ वंश राज संवाददाता रुदौली अयोध्या
रुदौली
अयोध्या
मौके पर एडिशनल एसपी दुर्गेश सिंह,सीओ सिटी,कोतवाली देहात पुलिस समेत भारी संख्या में पुलिस बल फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जेब में मिले आधार कार्ड से युवक की हुई पहचान।
मृतक मो. जफर(27)सुत् जहीर अहमद निवासी रूदौली,भौली फैजाबाद का बताया गया।
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस।
मृतक जफर लखनऊ में चलाता था ओला कार।
कोतवाली देहात प्रभारी अभिषेक सिरोही ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया एवं मामले का किया जा रहा है जांच पड़ताल।
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भुपियामऊ चौकी अंतर्गत प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग सरायसागर महिंद्रा एजेंसी के समीप का है मामला