
समाजसेवी मुश्ताक मलिक ने जरूरत मंदो के आंगन में की रोशनी
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद / जरूरतमंद परिवारों के आंगन को रौशन करने के उद्देश्य से समाजसेवी मुश्ताक मलिक ने ओंकारेश्वर में संत मौनी बाबा के साथ दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में दीपक,तेल,बाती,पटाखे का वितरण किया और सामाजिक समरसता का संदेश दिया। शुक्रवार को भील मोहल्ले में मलिक और उनके साथियों द्वारा बच्चों को मिठाई तथा पटाखे एवं महिलाओं को दीपक,तेल और बाती का वितरण किया गया। पटाखे और मिठाई पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे और महिलाओं ने मलिक और उनके साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। मौनी बाबा ने परिवारों के आंगन में दीप प्रज्ज्वलित कर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। मौनी बाबा ने मलिक और उनके साथियों की धार्मिक सहिष्णुता की सराहना की। मलिक ने कहा कि दीपावली का आलोक प्रत्येक आंगन में प्रकाशित होना चाहिए।इसी उद्देश्य से परिवारों को दीपक तेल और बाती,मिठाई और पटाखों का वितरण किया गया।यह परंपरा आगामी वर्षों में भी जारी रहेगी। इस अवसर पर लायंस क्लब के झोन चेयर पर्सन जाकिर हुसैन अमी,क्लब के सचिव हरीश पुरोहित,विज्ञान शाला के संजय बाबा,नाजिश मलिक,वसीम खान आदि उपस्थित थे।