
किराने की दुकान में लगी आग लाखों की संपत्ति जलकर राख 10 लाख रूपए का नुकसान!
तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया जा सका आग पर काबू,पुलिस प्रशासन रही मौके पर मोजूद !
Ashoknagar News:- गुरुवार को अशोकनगर जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बंगला चौराहा पर किराने की दुकान में दोपहर एक बजे आग लग गयी ! जहां किराना दुकानदार राजू जैन जो किराना दुकान है उसके पास में पीछे टीन शैड एवं गौदाम बना हुआ था जहां किराना सामान सहित अन्य सामग्री रखी रहती थी।उस गौदाम में अचानक दोपहर के समय आग लग गई। आग किस कारण से ओर कैसे लगी इसकी जानकारी खुद दुकानदार को नहीं है। गौदाम में लगी आग फैलती चली गई जहां पूरा सामान जलकर राख हो गया। किराना दुकानदार राजू जैन ने बताया की आग से माचिस के वोक्स चिप्स के खोका नमकीन के वोक्स 10 बोरा खरी 6 बोरा चापर 70 से अधिक मीठा तेल के ड्रम पनी तिरपाल जर्दा गुड सहित अन्य किराना सामग्री जिसकी अनुमानित लागत दस लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है !इस हादसे में दुकान के पीछे बने गोदाम का सामान जलकर राख हो गया, जिससे करीब दास लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है! दुकान मालिक राजू जैन ने बताया ! लेकिन आग पीछे गोदाम में रखे सामान में लगी हुई थी ! दुकान के कर्मचारी द्वारा सुचना मिली कि दुकान में आग लग गयी है. जिसके बाद जब हम मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का सामान धु-धु कर जल रहा है. जिसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को दी गई आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई ओर आग की लपटें पूरी तरह से काबू कर ली गई! साथ ही बहादुरपुर थाना क्षेत्र की पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मदात कर आग पर काबू कर पाए! जिसमें उपस्थित आस पास एवं ग्रामीण लोगो की मदत से भी बहुत सयोग मिला! लेकिन दुकान में रखे 10 लाख तक का सामान जल चुका था. करीब 3 बजे तक दमकल कर्मी आग बुझाते रहे. इधर, पीड़ित का कहना है कि आग में जले सामानों की कीमत करीब 10 लाख रुपये तक है. घटना के बाद पीड़ित परिवार काफी डरा हुआ है.! अगर समय पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचती तो अन्य दुकानों में भी आग लग जाती बता दें कि जिस जगह किराने की दुकान थी उसके बगल में किराना दुकान और जनरल स्टोर ओर बीच मार्केट में स्थित भी है. लोगों ने बताया कि अगर समय पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचती तो जिस तरह से आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया होता. दुपहर में आग लगने की सूचना मिलने पर पड़ोसी दुकानदार भी आग को बुझाने में मेहनत करते नजर आये.