
तेजी से किया जा रहा हर घर नल कनेक्शन का कार्य
MANDLA NEWS:-भारत संवाद न्यूज से- जिला ब्युरो दिनेश यादव
मंडला- आपको बता दें की- देश के यशस्वी- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पहल पर शुरू की गई विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं में जल जीवन मिशन भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है- जिसका लाभ देश के कई करोंडो नागरिक उठा रहे हैं- बताते चलें की इस योजना के जरिए नागरिकों को उनके घरों पर ही नल जल कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं- और जल जीवन मिशन का कार्य मध्यप्रदेश में भी पूरी प्रदर्शिता व गुणवत्तापूर्वक के साथ किया जा रहा है- बताते चलें की जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत- समूचे मंडला जिला सहित मंडला जिला के विकास खंड मोहगांव व घुघरी में भी हर घर नल कनेक्शन करने का काम को तेजी से पूरा किया जा रहा है- आपको बता दें की- जल जीवन मिशन योजना के तहत- कई इलाकों में सफलतापूर्वक जल कनेक्शन स्थापित किए जा चुके हैं- जबकि अभी भी कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां पानी उपलब्ध नहीं है और नल जल कनेक्शन की आवश्यकता है ऐंसे बहुत से पिछडे जगहों पर भी हर घर- नल से जल सप्लाई करने का कार्य किया जा रहा है- बताते चलें की विकास खंड मोहगांव व घुघरी के कई ग्रामीण इलाकों में ऐसे स्थान भी थे जहां के निवासियों को पानी की उपलब्धता को लेकर गंभीर समस्याएँ थी- जिसके कारण उन्हें पानी प्राप्त करने के लिए कई किलोमीटर दूर तक यात्रा करनी पड़ती थी किंतू जल जीवन मिशन के तहत किए गए नल-जल विस्तार से अब उन्हें अपने घरों पर ही शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है- आप सभी जानते हैं की- पानी जो कि हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और जिसे जीवन का आधार माना जाता है- इसीके के महत्व को समझते हुए केंद्र सरकार ने-15 अगस्त-2019 को जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत की- और अब इस योजना के माध्यम से- ग्रामीण क्षेत्रों में जल कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं ताकि हर घर तक स्वच्छ जल की पहुंच सुनिश्चित की जा सके *विकास खंड घुघरी व मोहगांव में जल जीवन मिशन के तहत काम करने बाले ठेकेदार व सम्बंधित विभाग के लोग कर रहे थे लारपवाही- भारत संवाद न्यूज की खबर के बाद सम्बंधित विभाग के जिम्मेदार ने लापरवाहों को लगाया फटकार- निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्वक काम करने का दिया निर्देश* मंडला जिला के विकास खंड मोहगांव व घुघरी में भी योजना के शुरुआत के बाद से जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइपलाइन विस्तार व हर घर नल कनेक्शन का कार्य किया जा रहा है- किंतू अभी विगत कुछ महीने पूर्व विकास खंड घुघरी व मोहगांव के कुछ ग्रामीण छेत्रों से- नल-जल सप्लाई की काम में सम्बंधितों के द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य किए जाने की जानकारी निकलकर आया था- ग्रामीणो के द्वारा नल-जल से संबंधित किए गए कार्य पर कई तरह की कमिया बताया जा रहा था- जिसके बाद भारत संवाद न्यूज ने- सम्बंधित विभाग के जिम्मेदारों तक इस बात की जानकारी पंहुचाने व उक्त कार्यों में सुधार कराने के उद्देश्य से उक्त खबरों को लगातार प्रमुखता से चलाया था- जिसके फलस्वरूप सम्बंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी- मनोज भास्कर ने- उक्त विषय को संग्यान मे लेते हुए- विकास खंड मोहगांव व घुघरी के विभिन्न छेत्रों में किए जा रहे जल जीवन मिशन के कार्यों की जानकारी लेते हुए- उक्त विकास खंड में कार्यरत सम्बंधित विभाग के इंजीनियर व ठेकेदार को- फटकार लगाते हुए निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्वक काम करने का निर्देश दिए हैं- पी.एच.ई.विभाग मंडला के जिला के अधिकारी मनोज भास्कर ने सम्बंधितों को बताया की- विकास खंड मोहगांव व घुघरी की विभिन्न ग्रामीण छेत्रों से लापरवाही पूर्वक कार्य किए जाने की जानकारी प्राप्त हुआ है- जिसकी जांच मेरे द्वारा किया जा रहा है- अगर मौके पर किसी तरह की कोई गडबडी या लापरवाही पाया गया तो- सम्बंधितों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किया जाएगा- और इसके बाद से सम्बंधित विभाग के लोग व सम्बंधित ठेकेदार के द्वारा गांव गांव जाकर गडबड नल-जल कनेक्शनों को ठीक किया जा रहा है- व ऐंसे जगह जंहा कुछ कारण बस नल-जल सप्लाई कनेक्शन नही हो सके थे- ऐंसे ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से हर घर नल-जल कनेक्शन करने का काम किया जा रहा है- और आज समूचे मंडला जिला के ग्रामीण व पिछडे छेत्र के ग्रामीण हर घर नल योजना के तहत अपने घरों पर ही शुद्ध पेयजल प्राप्त कर रहे हैं।