
मोहगांव में नहीं थम रहा अवैध शराब का कारोबार-
शराब दुकान मोहगांव से सरेआम किया जा रहा अवैध शराब का गांव गांव सप्लाई- सुबह- 3:30 से लेकर- 4 के बीच बोलेरो वाहन से सप्लाई किया जाता है अवैध शराब
- भारत संवाद न्यूज से- दिनेश यादव
खबर आदीवासी अंचल कही जाने बाली- जिला मंडला के आदीवासी बहुल्य विकास खंड मोहगांव से है- जंहा वर्षों से चल रहे अवैध शराब का कारोबार छेत्र के गरीब व आदीवासी लोगों का विनाश व बर्बादी का मुख्य कारण हैं- आए दिन विकास खंड मोहगांव के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से खबर निकलकर आती हैं की आज फला गांव का एक नया लडका फासी लगाकर आत्महत्या कर लिया- तो आज एक यूवा का सड़क ऐक्सीडेंट में आकस्मिक मौत हो गया- तो छोटे छोटे बच्चों के साथ नई उम्र की वेटिंया कभी थाने तो कभी न्यायालय में चक्कर लगाते हुए दिखाई देती हैं- पूंछने पर पता चलता है की पती मारपीट करता है- शराब का आदी है अछ्छा से नहीं रखता- और आज बहुत सी नई उम्र की बेहन वेटिंया या तो कीसी दूसरे घर चलीं गई- या फिर अपने मायके में अपना जीवन गुजार रहीं हैं- और इन सबका मुख्य कारण है अवैध शराब- विकास खंड मुख्यालय मोहगांव में यूंतो पूर्व से ही देशी शराब दुकान संचालित था और व्यवस्थित था- किंतू जबसे मोहगांव में- देशी- विदेशी अंग्रेजी शराब दुकान खुली है- जिसका ठेकेदार कोई- चंद्रवंशी जी है- तबसे मोहगांव शराब दुकान में हर तरह के नियम विरुद्ध कार्य किया जा रहा है- और ऐ सब काम बाहर के लोगों के द्वारा किया जा रहा है- यूपी बिहार के लोग मध्यप्रदेश के मंडला जिला के विकास खंड मोहगांव में गांव गांव अवैध शराब का सप्लाई कर रहे हैं- तो हर प्रकार की शराब को निर्धारित कीमत से दो गुना ज्यादा कीमत में बेचा जा रहा है- और सासन प्रशासन सबकुछ जानकर भी मूकदर्शक बना हुआ है- इसका भी एक कारण है- अगर सूत्रों की माने तो- इसके बदले में स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को इसके बदले में- हर महीना अछ्छी मोटी रकम दीया जाता है- व समय समय में और भी अन्य सेवा भी किया जाता है- इस तरह से मोहगांव जैसे पिछडे- सीधे साधे व गरीब आदीवासी छेत्र को मोहगांव शराब दुकान के संचालकों के द्वारा सम्बंधित विभाग के संरक्षण में बुरी तरह से लूटा जा रहा है- आज विकास खंड मोहगांव की- ग्राम मूनू- ऊरी- रमखिरिया- विलगाव- चौगान- मुंगवानी- गिठार- भानपुर- झुरगी- पौंडी- सिंगारपुर- देवगांव- चाबी- करेगांव- सहित ऐंसे लगभग हर बडा गांव है जंहा शराब दुकान मोहगांव से बोलेरो वाहन के माध्यम अवैध शराब की सप्लाई किया जाता है- जबकी अभी विगत दिनों मध्यप्रदेश के मुखिया- प्रदेश के तेज तर्रार सीएम डां.मोहन यादव जी ने साफ शब्दों में हिदायत दिया है की- नशा का अवैध कारोबार करने बालों किसी भी कीमत नहीं बक्सा जाएगा- ऐंसे लोगों के विरुद्ध कठोर व दंडात्मक कार्यवाई किया जाएगा- किंतू मंडला जिला के विकास खंड मोहगांव में सरकार के आदेशों का कोई प्रभाव नहीं पड रहा है- और यंहा सीएम के आदेशों को दरकिनार कर दिलेरी से गांव गांव अवैध शराब का सप्लाई किया जा रहा है- सोचने बाली बात तो ऐ है की- जो लोग अवैध शराब का खुलेआम गांव गांव सप्लाई कर रहे हैं- वो लोग मध्यप्रदेश से बाहर के हैं- आखिर इन्हें किसका संरक्षण प्राप्त है- यह भी जांच का विषय है- अतः जिला के नवागत कलेक्टर महोदय से व पुलिस अधीक्षक महोदय से विनम्र आग्रह है की- विकास खंड मुख्यालय मोहगांव में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान की आड पर वर्षों से चल रहा अवैध कारोबार को रोकने व सम्बंधितों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने की अति दया करें- इसके अलावा- मोहगांव में संचालित- देशी व अंग्रेजी शराब दुकान- सासकिय संस्थान- सेंट्रल बैंक साखा से बिल्कुल लगा हुआ है- दूसरी बात- रिवर साइड स्कूल के पास में संचालित है- और जिसके कारण बैंक व विद्यालय में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पडता है- जन अपेक्षा है की इस तरह से पिछडे व आदिवासी छेत्र में वर्षों पूर्व से चल रहा अवैध शराब के कारोबार रोककर सम्बंधितों पर वैधानिक कार्रवाई किया जाए।