
जुए के खेल में जगह बदल बदल कर प्रति दिन लगते है लाखों रूपए के दाव
मास्टर माइंड कल्लू , गब्बर, गोलू, जुआ फड़ संचलित कर पुलिस को देते हैं चुनौती
विशाल भौरासे/बैतूल आखिर कार कौन हैं ये कल्लू, जो पुलिस विभाग को चुनौती देते संचालित करता है जुए का करोबार झल्लार और पाढर क्षेत्र में जुए की फड़ लगाने वाले जुए का मास्टर माइंड यह शख्स जगह बदल बदल कर जुआ संचलित कर रहा है। और पुलिस इस तक पहुंच पाने में नाकाम है सू़त्रों की माने तो इन्होनें खिलाडियों को अस्वस्थ कर रखा है की पुलिस इनके अड्डे पर बिल्कुल भी दबिश नहीं मारेगी। और यदी पुलिस आती भी हैं तो इस बात की सुचना इन महाशय को पहले ही मिल जाती है यह सब पड़ कर इनकी भारी भरकम सेटिंग का अंदाजा तो आप लगा ही चुके होंगे। इतना ही नहीं गोलू , गब्बर, कल्लू साहित अन्य भी इस धंधे में अपनी एक अलग ही पहचान बना चुके है। और यह मास्टर माइंड जुआ संचालक खिलाडियों को न्योता देते हुए सर्व सुविधा देने का भी दावा करते है। इन सब में कल्लू का नाम तो जग जाहिर है। और सूत्र बताते है की इन्हें पुलिस विभाग के आल्हा अधिकारियो का संरक्षण भी प्राप्त है। यहीं कारण हैं की यह लोग किसी भी डर के खुले आम अपने इस अवैध व्यापार को बड़ी चालाकी से संचलित करने में कोई कोर कसर नहीं करते।
हालांकि पुलिस विभाग ने बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में जूवाडीयों के एक अड्डे पर दबिश दी और करवाही भी की है। उसके बाद भी जिले में जुआड़ियों का रॉकेट फलता फूलता जा रहा है।
सूत्र की माने तो इन के फड़ पर जुए के शौकीन जिले के आस पास से भी आते है। और लाखो रुपए के दावा पेज करते है।
परंतु इस बात को सुनकर आप इनकी दरियादिली के कायल हो जाएंगे सूत्र दवा करते है की यदी कोई खिलाड़ी पूरे पैसा हार भी गया तो ये महाशय उसको खर्चे पूर्ती के लिए थोड़े बहुत पैसा दे कर ही वापस लौटाते है यहीं कारण हैं इनके जुए के अड्डों पर हमेशा खिलाडियों का मेला लगता है।
अवैध रूप से संचलित जुआ और सट्टा का यह खेल
युवा पीढ़ी को बड़ी संख्या में शिकार बना रहा हैं और इस खेल में आर्थिक रूप से बर्बाद होने के बाद युवा अपराध की शरण लेने को मजबूर हो रहा है। परंतु इस बात से जुआ संचालकों को कोई फरक नही पड़ता है।और पुलिस भी इस प्रकार की अनैतिकता फैलाने वाले अपराधियों पर कोई ठोस कार्यवाही करने में दिलचस्पी नहीं दिखाती इसी कारण जिले भर में जुआ और सट्टा के खेल चरम पर पहुंच चुका है।