
कलेक्टर श्री सिंह ने उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा की
हरदा से ब्यूरो चीफ गोपाल शुक्ला की रिपोर्ट
हरदा 16 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उद्योग विभाग की योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होने महा प्रबन्धक उद्योग को निर्देश दिये कि विभागीय योजनाओं में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार प्रकरण बैंकों से स्वीकृत कराएं व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वीकृत पत्र वितरित किये जायें।
बैठक में महाप्रबन्धक श्री सचिन रोमड़े ने बताया कि उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत स्वरोजगार स्थापित करने हेतु इस वर्ष अब तक 29 प्रकरण स्वीकृत किये गये हैं, जिसमें से 27 प्रकरणों में हितग्राहियों को कुल राशि 188.16 लाख रुपए वितरित की जा चुकी है। इसी तरह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत कुल 37 प्रकरण स्वीकृत किये गये है तथा 12 हितग्राहियों को कुल राशि रुपए 23.92 लाख वितरित की जा चुकी है। कलेक्टर श्री सिंह ने हरदा के औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई कराने व स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश बैठक में दिये। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमलेश पाटीदार ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र की साफ-सफाई का कार्य लगातार जारी है। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि जिला लघु उद्योग संवर्धन समिति, निर्यात संवर्धन समिति और जिला निवेश संवर्धन समन्वय समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएं।