
https://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइम
Fatehpur: साइबर एवं औंग पुलिस ने सिंघम स्टाइल मे गरिमा सिंह के प्रेमी को दबोचा
----नोयडा से फतेहपुर जेल मिलने आया था प्रेमी लोकेशन मिलने पर पुलिस ने धर दबोचा
भारत संवाद न्यूज़ से ब्यूरो रिर्पोट- शुभम गुप्ता ।
“औग,फतेहपुर सिंघम स्टाइल मे भाग रहे साइबर अपराधी गरिमा सिंह( नई दिल्ली ) के प्रेमी अमित शर्मा उर्फ़ विक्रांत प्रधान निवासी नोयडा को साइबर क्राइम इस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह की टीम ने कल्यानपुर थाना प्रभारी रमाशंकर सरोज एवं औग थाना प्राभरी सुरेश कुमार की मदद से हाइवे से गिरफ्तार कर लिया। स्कार्पियो सवार प्रेमी भागते समय टोल बैरियर तोड़ते हुए निकला तो सूचना पर कल्यानपुर पुलिस औग पुलिस को सूचित करते हुए पीछा किया उधर औग पुलिस ने थाने के सामने बैरीकेटिंग किया इसी बीच तेज रफ्तार से सकार्पियो को सिंघम स्टाइल मे दूसरी रोड मे निकाल कर वापस भाग कर चौडगरा से शिवराजपुर रोड मे घुसा तो साईं गांव निवासी देवी प्रसाद की बाइक मे टक्कर मारा व सूरजदीन के ट्रैकटर मे टक्कर मारा तथा सुनील कुमार को टक्कर मारते हुए वापस फिर कानपुर की तरफ भगा तो सूचना पर
भारत संवाद न्यूज़ से संवाददाता के अनुसार>>
एसआई रामानुज व एसएसआई ईश्वरचंद्र ने बैरीकेटिंग कर रोकने का प्रयास किया लेकिन प्रेमी नहीं भाग सका भागने के चक़्कर मे सकार्पियो दो ट्रकों के बीच घुस गई जिससे प्रेमी अमित शर्मा पकड़ मे आ गया बता दें कि कुछ दिन पूर्व साइबर टीम गरिमा सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।उसी से मिलने प्रेमी अमित शर्मा जेल आया हुआ था लेकिन खुद न जाकर अपने दो गुर्गो को भेजनें की सूचना साइबर क्राइम पुलिस को मिली तो साइबर टीम ने लोकेशन पर पहुंच कर पीछा करते हुए औंग पुलिस थाने के समीप धर दबोचा।पकड़े गए प्रेमी से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है