E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gif

दुनिया के सबसे स्वस्थ केन्गन पानी से स्वस्थ रहे जिन्दगानी

रिपोर्ट सुधीर बैसवार 

सनावद के गायत्री शक्तीपीठ पर स्वस्थ्य जागरूकता पर सेमिनार का आयोजन हुआ। प्रसिद्ध आहार विशेषज्ञ डॉक्टर राम बहादुर पटेल ने भोजन और पानी का लाइव डेमोस्ट्रेशन करते हुए दूषित भोजन और पानी को बीमारियों की सबसे बड़ी वजह बताया। जापानी पद्धति से निर्मित केन्गन या हाइड्रोजन और आयोनाइज्ड अल्कलाइन पानी की उपयोगिता बताते हुए पीने के पानी के जरूरी गुण बताए। वाटर थेरेपिस्ट, रामरतन मलगायां,श्रीराम पटवारिया और ममता चौधरी ने जल को जीवन बताते हुए कहा कि डॉक्टर और दवाइयां बदलने की जगह भोजन और पानी बदलना चाहिए अगर ये स्वस्थ और जहरमुक्त हो जाए तो छोटी बड़ी कई बीमारियों से मुक्ति मिल सकती हैं या उनसे बचा जा सकता हैं। नचुरोपैथ यौगिक साइंस के विशेषज्ञ और केन्गन वाटर आयोजन के संचालक और वितरक अनिल चौधरी ने कहां की प्राकृतिक जीवनशैली को अपनाकार एंटीऑक्सीडेंट,अल्कलाइन और जीवित भोजन और पानी को अपनी दिनचर्या में शामिल कर एक स्वस्थ और दीर्घायु जीवन हासिल कर सकते हैं। उन्होंने जापानी पद्धति से निर्मित केन्गन पानी को बेहतर स्वास्थ्य के लिए वरदान बताया। सम्मानित होने पर पन्नालाल और नर्मदा चौहान ने अपनी उपलब्धि पर सभी का आभार व्यक्त कर स्वास्थ्य सेवा को सबसे बड़ी सेवा बताया। । स्वास्थ्य जागरूकता मिशन में लगातार कार्य कर विशेष उपलब्धि हासिल करने वालें लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों सहित सैकड़ों गणमान्यजन उपस्थित थे।

 

Sudhir Baiswar

सुधीर बैसवार भारत संवाद न्यूज़ के सनावद तहसील के संवाददाता हैं. सुधीर बैसवार वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!