
ईट ले जा रहे वाहनों पर अकारण हो रहीं चालानी कार्यवाही से परेशान होकर ईट निर्माताओं के प्रतिनिधि मंडल ने कि विधायक से मुलाकात सुनाईं अपनी पीड़ा
सनावद / ईंट भट्टा एसोशिएशन सनावद के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को विधायक सचिन बिरला से मुलाकात की और ईंट व्यवसाय में आ रही कठिनाइयों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी और ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में सनावद, बडूद,बासवा और बेड़िया के ईंट निर्माता शामिल थे। एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचंद्र प्रजापति ने विधायक को बताया कि सनावद नगर और आसपास के ग्रामों के ईंट निर्माताओं की ईंट ले जा रहे वाहनों को खंडवा,खरगोन और भीकनगांव,झिरनिया और गोगांवा के ईंट व्यवसायियों और कुछ लोगों द्वारा अकारण रोका जा रहा है और ईंट वाहनों को संबंधित पुलिस थाने और आरटीओ कार्यालय में खड़ा करवा दिया जाता है। इसके बाद ईंट ले जा रहे वाहनों से चालान के नाम पर दस से बारह हजार रु वसूल किए जाते हैं। प्रजापति ने कहा कि जब पीड़ित वाहन चालक अपनी शिकायत लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और आरटीओ ऑफिस जाते हैं तो वहां से जवाब मिलता है कि सनावद के ईंट वाहनों का चालान बनाने के लिए उपर से राजनीतिक दबाव डाला जाता है। प्रजापति ने बताया कि अभी आठ दिन पूर्व खंडवा में ईंट वाहन को रोके जाने की शिकायत लेकर जब हम खंडवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय गए तो वहां से जवाब मिला कि यह मामला हमारे संज्ञान में है। लेकिन हमारे ऊपर राजनीतिक दबाव है। इसलिए हम सनावद से ईंट ला रहे वाहनों को रोकने वालों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं। प्रजापति ने कहा कि सनावद नगर से ईंट लोड कर ले जा रहे वाहनों को अकारण रोके जाने तथा भारी भरकम चालान काटने से ईंट निर्माताओं को बड़े पैमाने पर आर्थिक हानि हो रही है। इस कारण सनावद नगर और आसपास ग्रामों के ईंट निर्माता अपना माल नहीं बेच पा रहे हैं। प्रजापति ने कहा कि यदि इस समस्या के चार दिन के अंदर स्थाई समाधान नहीं किया गया तो क्षेत्र के ईंट निर्माता और श्रमिक इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर चक्काजाम करेंगे।
विधायक ने प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं को गंभीरता से लिया और तत्काल खंडवा जिला पुलिस अधीक्षक मनोज राय और खरगोन जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से मोबाइल पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। विधायक ने उच्चाधिकारियों से सनावद नगर के ईंट निर्माताओं की समस्या बताई और कहा कि किसी भी व्यवसाई को व्यापार करने से रोकना अनुचित और अन्यायपूर्ण है। खरगोन जिला कलेक्टर ने विधायक को आश्वस्त किया कि सनावद क्षेत्र के ईंट निर्माताओं की समस्या का समाधान आठ दिवस में कर दिया जाएगा। इसी प्रकार खंडवा जिला पुलिस अधीक्षक ने इस समस्या के समाधान हेतु चार दिवस का समय मांगा है। इस तारतम्य में खंडवा जिला पुलिस अधीक्षक ने सनावद नगर के ईंट निर्माताओं को चर्चा के लिए 15 अक्टूबर को खंडवा बुलाया है।