खेल

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, नए उपकप्तान का भी हुआ ऐलान

India vs New Zealand: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है। तीन मैचों की इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। 15 सदस्यीय मुख्य टीम के अलावा 4 ट्रैवलिंग रिजर्व को भी जगह मिली है।

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी।सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर होना है। इसके बाद 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिशन स्टेडियम और एक नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर मुकाबला होना है। इस सीरीज के 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान हो गया है

टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। बांग्लादेश सीरीज में शामिल 16 खिलाड़ियों में सिर्फ यश दयाल को बाहर कर दिया गया है। उसके अलावा टीम में वही 15 खिलाड़ी हैं। आकाश दीप टीम में अपनी जगह बचाने में सफल रहे हैं। विकेटकीपर में ऋषभ पंत के साथ ध्रुव जुरेल को चुना गया है। जुरेल को बांग्लादेश सीरीज में बेंच पर बैठना पड़ा था।

बुमराह को मिली उपकप्तानी

टेस्ट में चयनकर्ताओं ने जसप्रीत बुमराह को उपकप्तानी दी है। काफी समय से भारतीय टेस्ट टीम में उपकप्तान का पद खाली था। रोहित शर्मा जब मैदान से बाहर जाते थे तो किसी एक को जिम्मेदारी देकर जाते थे। बुमराह टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। वह इंग्लैंड दौरे पर 2022 में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। अब न्यूजीलैंड सीरीज में वह उपकप्तान की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे।

चार ट्रैवल रिजर्व का भी ऐलान

15 खिलाड़ियों के अलावा चार ट्रैवलिंग रिजर्व को भी सीरीज के लिए चुना गया है। इसमें तेज गेंदबाज मयंक यादव के अलावा हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं। प्रसिद्ध भारत के लिए दो टेस्ट मैच में भी चुके हैं। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को भी ट्रैवलिंग रिजर्व में शामिल किया गया है।

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

ट्रैवलिंग रिजर्व: हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!