
शिवम नवदुर्गा उत्सव समिति और रेवा गुर्जर मांगलिक बने आकर्षण का केन्द्र दोनों ही जगह भीड़ देखते नहीं बनती
सनावद/शिवम नवदुर्गा उत्सव समिति त्रिवेणी चौक तोड़ीपूरा सनावद के तत्वावधान मे आयोजित कार्यक्रमों की नगर मे धूम वहीं रेवा गुर्जर मांगलिक भवन नगर का एक मात्र ऐसा गरबा पांडाल जहाँ पुरषों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित होकर कई सफ़ल कार्यक्रम आयोजित कर नगर मे चर्चित हो रहा है तोड़ीपूरा मे शिवम नवदुर्गा उत्सव समिति के द्वारा आज डांस एकेडमी को बुलाया गया यहाँ सिद्धि विनायक डांस एकेडमी ने एक से बढ़कर मनमोहक प्रस्तुति देकर नगर की उमड़ती भीड़ का आकर्षण का केंद्र बना दिया यहाँ महिला और पुरषों की भीड़ देखते नहीं बनती है वही दूसरी ओर रेवा गुर्जर मांगलिक भवन मे समाज सेवी आरती पाटिल दीदी के द्वारा स्वयं भवन के गेट पर खड़े रहकर 15 वर्ष से आयोजित कार्यक्रमों मे पुरुष वर्ग को गरबा पंडाल से दूर रख कर परंपरा निर्वाह किया जा रहा है उन्होंने बताया कि यहाँ महिलाओं के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे जिसमें अधिक से अधिक महिलाओं के द्वारा भाग लिया जा रहा है जिसके चलते रेवा गुर्जर मांगलिक भवन मे हो रहे कार्यक्रम सफ़लता आयाम को छू रहे हैं