
E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gif
लायंस क्लब सनावद सिटी द्वारा टोकसर की स्कुल मे दंत परीक्षण का आयोजन
सनावद/लायंस क्लब सनावद सिटी द्वारा आज ग्राम टोकसर के शासकीय विद्यालय में बच्चो का दंत परिक्षण क्लब अध्यक्ष डॉ. स्वातिका पटेल के द्वारा किया गया । साथ ही बच्चो मे खून की कमियों कि जांच भी क्लब द्वारा की गई। क्लब अध्यक्ष पंकज जटाले ने बच्चो के सुनहरे भविष्य के बारे प्रोत्साहित किया।
शासकीय स्कुल मे आयोजित कार्यक्रम मे सचिव उर्मिला जैन , सहसचिव कमल पटेल , जोन चेयर पर्सन जाकिर अमि का भी सराहनीय सहयोग रहा ।
क्लब की ओर से बच्चो को टूथ ब्रश का वितरण किया गया और.स्कूल के प्रिंसिपल शुक्ला सर एवं स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा ।