
Uncategorized
फतेहपुर : नवयुवक बाईक चालक ने वृद्ध महिला को मारी टक्कर हुई मौत
भारत संवाद से ब्यूरो_ शुभम गुप्ता
भारत संवाद न्यूज़ लाइव
-
संवाददाता असोथर फतेहपुर
नगर पंचायत के तेलनापर मुहल्ला निवासी स्वर्गीय रत्तू की 70 वर्षीय पत्नी रामरती शनिवार की सुबह 8 बजे अपने घर के पास खड़ी रोड किनारे खड़ी थी उसी दौरान तीन नवयुवक एक बाईक में सामने से तेज रफ्तार से आ रहे थे और जैसे ही वृद्ध महिला के पास पहुंचे जोरदार टक्कर मार दिया जिससे महिला रोड में गिर गई जिसके बाद मौके पर मौजूद लोग दौड़े उसी दौरान मौका पाकर बाईक छोड़कर तीनो नवयुवक भाग निकले जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन गंभीर रूप से चुटहिल वृद्ध महिला को पीएचसी लेकर गए जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रिफर कर दिया
भारत संवाद न्यूज़ _संवाददाता >
-
जिसके बाद जिला अस्पताल पहुंचने के बाद वहां भी डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करते हुए कानपुर हैलट रिफर कर दिया जिसके बाद परिजन पैसे के अभाव में चुटहिल वृद्ध महिला को घर ले आए और पैसों की व्यवस्था करने लगे लेकिन पैसों की ब्यवस्था में देर होने के कारण शाम 4 बजे बृद्ध महिला ने दम तोड दिया जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।