
E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gif
खरीफ फसलों कि सिंचाई हेतु नहरों में समय पर पानी छोड़ा जायेगा-विधायक सचिन बिरला
किसानो को किया आश्वस्त
सनावद / खरीफ की फसलों को सिंचाई की आवश्यकता है। क्षेत्र में हजारों हेक्टेयर कृषि भूमि पर किसानों ने कपास,मिर्ची,मूंगफली, मूंग की फसलें लगाई हैं। बेहतर उपज के लिए इन फसलों को सिंचाई की आवश्यकता है। इस संबंध में क्षेत्र के लक्ष्मीनारायण पटेल,रविंद्र पटेल,जयेंद्र सिंह,अंकित बिर्ला,देवेंद्र सेजगायाँ,प्रमोद व्यास सहित अनेक कृषकों ने विधायक सचिन बिरला से मांग की है कि क्षेत्र की नहरों में प्रतिवर्षानुसार पानी छोड़ा जाए। कृषकों की मांग पर विधायक ने निचली नर्मदा परियोजना एवं इंदिरा सागर परियोजना मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर नहरों में पानी छोड़ने की मांग की है। विधायक ने किसानों को आश्वस्त किया कि नहरों में समय पर छोड़ा जाएगा।