Uncategorized
शक्ति अभिनंदन अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
हरदा 4 अक्टूबर 2024/ शक्ति अभिनंदन अभियान के तहत शुक्रवार को किशोर न्याय बोर्ड बाल गृह भवन हरदा में महिला सशक्तिकरण के लिये जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान शक्ति अभिनंदन अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण के लिये जागरूकता रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम में महिलाओं को सशक्त बनाने तथा महिलाओं से संबंधित कानूनों व तीन नए कानून पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में प्रभारी परियोजना अधिकारी प्रीति शर्मा ने महिलाओं की सुरक्षा के लिये वन स्टॉप सेंटर के बारे में विस्तार से समझाया। जिला विधिक सहायता अधिकारी अपर्णा लोधी ने महिलाओं को नए कानून व महिलाओं से संबंधित अन्य कानून की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व पर्यवेक्षक श्रीमती रेखा गौर व भारती भलावी उपस्थित थी
हरदा से ब्यूरो चीफ गोपाल शुक्ला की रिपोर्ट