
सनावद– नगर में विराजमान आर्यिका सरस्वती माताजी के सानिध्य में श्री दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर में 9 दिवसीय मंडल विधान के द्वितीय दिवस आश्विन सुदी दूज को प्रातः पंचामृत अभिषेक वृहद शांति धारा सहस्रनाम के 1008 मंत्रो से उच्चारित होकर सामूहिक पूजन संपन्न हुई तत्पश्चात दोपहर में आर्यिका माताजी ससंघ के सानिध्य में भक्तामर विधान के 48 अर्घ्य समर्पित किये गए।
सन्मति जैन काका ने बताया की यह विधान रचाने का शौभाग्य श्रीमती खुशकवर बाई सुरेश कुमार जैन अमर ज्योति बस एवम् श्रीमती गरिमा दिनेश कुमार पाटनी परिवार को प्राप्त हुवा। आर्यिका माताजी ने आर्यिका विधान पर प्रत्येक 48 अर्घ्य का महत्व बताते हुवे विधान की महिमा बताई इसी क्रम में रात्री में आचार्य भक्ति गुरुवंदना,श्रीजी की आरती भक्ति एवम धार्मिक क्लास की गई। इस पावन अवसर पर सभी समाजजन उपस्थित थे।