
ऐसी लागि लगन मीरा हो गई मगन नवरात्रि उत्सव पर दुर्गा माता मंदिर मे रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
सुधीर बैसवार
सनावद :- शहर में नवरात्रि पर्व को लेकर उत्साह व भक्ति भाव का वातावरण है जगह -जगह माता के आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ पांडाल सजे हुए हैं प्रतिदिन आरती के पश्चात रंगारंग गरबो की प्रस्तुतियां दी जा रही है । नगर के वार्ड क्रमांक 17 ओंकारेश्वर रोड स्थित दुर्गा माता मंदिर में दुर्गा माता फ्रेंडस ग्रुप के तत्वाधान में प्रतिदिन अलग-अलग गरबा टीमों के द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी जा रही है । नमामि नृत्य कला केंद्र के द्वारा माता के पंडाल में आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई । जिसमें गणेश वंदना, गणगौर उत्सव, राजस्थानी नृत्य , इंडियन आर्मी, मीरा की प्रेम दीवानी, शिव वंदना, गरबो, जैसी प्रस्तुतियों ने सभी भक्तों का मन मोह लिया । बीती रात अंकिता विश्वकर्मा डांस एकेडमी बड़वाह के द्वारा लोक सांस्कृतिक परंपराओं पर आधारित गुजराती व निमाड़ी गरबो की प्रस्तुतियों के साथ नाटकीय मंचन किया गया । वहीं शनिवार को मां वैष्णवी गरबा मंडल ग्राम कोठी के द्वारा भी आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएगी । मंदिर समिति के आदित्य ठाकुर , निलेश मालाकार, नितिन मेवाडे, विक्की मालाकार, दीपक योगी, कालू कोहरे सहित मन्दिर समिति ने समस्त धर्म प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आह्वान किया है ।