स्थानांतरण पर आये पुलिस अधीक्षक ने अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक के पद पर किया कार्यभार ग्रहण
अब्दुल समद मकरानी
जिला ब्यूरो चीफ अलीराजपूर
दिनांक : 14 सितम्बर 2025
स्थानांतरण पर आये पुलिस अधीक्षक ने अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक के पद पर किया कार्यभार ग्रहण
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री प्रदीप पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश दिनांक 08/09/2025 जारी किए गए थे। उक्त आदेश के तहत अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास का स्थानांतरण जिला अलीराजपुर से पुलिस उपायुक्त, आसूचना एवं सुरक्षा नगरीय पुलिस इंदौर के पद पर किया गया है। वहीं, श्री रघुवंश कुमार सिंह, भापुसे, सेनानी 5वीं वाहिनी विसबल मुरैना का अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक के पद पर स्थानांतरण किया गया है।
मध्यप्रदेश शासन के आदेश के पालन में आज दिनांक 14 सितम्बर 2025 को श्री रघुवंश कुमार सिंह, भापुसे ने पूर्व पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास से विधिवत् कार्यभार ग्रहण कर लिया।
नवागत पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री रघुवंश कुमार सिंह, भापुसे द्वारा शीघ्र ही अपराध नियंत्रण एवं पुलिस प्रशासन की कार्ययोजना तथा प्राथमिकताओं के संबंध में पृथक से प्रेसवार्ता आयोजित कर मीडिया एवं आमजन को अवगत कराया जायेगा।