
Uncategorized
69वीं जिला स्तरीय कराटे/ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आगाज़, थांवला की भार्गवी सिंह चौधरी ने जीता गोल्ड ।
रियांबड़ी (नागौर)। 69वीं नागौर जिला स्तरीय कराटे/ताइक्वांडो खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 का आज रियांबड़ी में आगाज़ हुआ। पहले ही दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर पदक अपने नाम किए।
किड्स कॉर्नर चिल्ड्रन एकेडमी सेकेंडरी स्कूल, थांवला की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी भार्गवी सिंह चौधरी ने ताइक्वांडो के 17 वर्षीय आयु वर्ग में खेलते हुए गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा जमाया।
वहीं कराटे खेल में नियति कुमावत और अक्षरा कुमावत ने सिल्वर मेडल जीता, जबकि प्रेरणा कुमावत ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। तीरंदाजी प्रतियोगिता में आयुष चौधरी ने गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का मान बढ़ाया।प्रतियोगिता में ज़िलेभर के युवा खिलाड़ी ज़बरदस्त प्रतिस्पर्धा कर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। इस प्रतियोगिता का समापन समारोह 17 सितंबर को आयोजित होगा।