
सनावद के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने खंडवा मे आयोजित रात्रि कालीन टूर्नामेंट में शहर का नाम किया रोशन
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/पॉलिटेक्निक क्लब के प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ी संजय कुमार पाटीदार और आशीष मित्तल ने हाल ही में खंडवा में आयोजित रात्रि टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर एक बार फिर सनावद का परचम लहराया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी शानदार प्रदर्शन से उपविजेता का खिताब हासिल किया, जो सनावद शहर के लिए गौरवशाली प्रतिभा साबित हो रही है।
पिछले 10 वर्षों से मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के विभिन्न टूर्नामेंटों में सनावद का प्रतिनिधित्व कर रहे संजय और आशीष ने कुल 4 बार विजेता का खिताब जीता है, जबकि 4 बार उपविजेता रहे हैं। इस बार खंडवा टूर्नामेंट में देर रात 3:30 बजे तक चली कड़ी प्रतियोगिता में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर शहर का नाम ऊंचा किया।
इस उपलब्धि पर सनावद पॉलिटेक्निक क्लब के प्रिंसिपल चंद्रगुप्त प्रकोल सर ने दोनों खिलाड़ियों की सराहना की। क्लब के अन्य सदस्यों गणेश पटेल, अर्जुन डावर, रामगोविंद बेन, नवनीत जैन, चौहान सर, देवेंद्र पटेल और नायडू सर ने भी बधाई दी। इसके अलावा, सनावद शहर के राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक श्री दुर्गा शंकर पाटीदार और आर्मी से रिटायर्ड श्री सुरेश चंद्र मित्तल ने खिलाड़ियों को आगे बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से खेल को लगातार जारी रखना आवश्यक है।
सनावद के युवा खिलाड़ियों की यह सफलता स्थानीय स्तर पर खेल भावना को प्रेरित करने वाली है। ऐसे आयोजनों से न केवल व्यक्तिगत विकास होता है, बल्कि समुदाय का सम्मान भी बढ़ता है। इसके लिये संजय और आशीष दोनों ही बधाई के पात्र हैं हमारी शुभकामनायें आप दोनों के साथ है।