Uncategorized

बालाघाट-सिवनी रोड पर टायर से भरे ट्रक में भीषण हादसा ड्राइवर-कंडक्टर फरार

सुशील चौहान

सिवनी:टेकंर हादसे की दहशत अभी थमी भी नहीं थी कि बीती रात एक और भयावह आगजनी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार, टायर से भरे एक ट्रक (MH 40 CM 0883) में अचानक भीषण आग लग गई, जो बालाघाट से सिवनी की ओर जा रहा था। यह हादसा रात लगभग 1:30 बजे बकरा नाला के समीप हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लोगों ने सड़क किनारे खड़े ट्रक से धधकती लपटें निकलते देखी और तुरंत ही बरघाट थाना पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी मोहनीश बैस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की पूरी कोशिश की।

🔥 4 फायर ब्रिगेड की पूरी रात मशक्कत
आग इतनी भयंकर थी कि चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार रातभर आग बुझाने में जुटी रहीं, लेकिन टायरों में लगी लपटें आसानी से काबू में नहीं आईं। आग सुबह तक धधकती रही और दोपहर तीन बजे तक भी ट्रक पूरी तरह से जलता रहा।

इस दौरान एहतियातन कुछ घंटों के लिए सड़क पर आवागमन रोक दिया गया था। हालांकि, फिलहाल यातायात सामान्य हो चुका है।

🚛 ड्राइवर और कंडक्टर फरार!
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि हादसे के वक्त ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से लापता हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों को उनके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इससे घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

❓ आग कैसे लगी,अब तक रहस्य बरकरार
ट्रक में लगी आग का असली कारण अब तक सामने नहीं आया है। चूंकि हाल ही में इसी क्षेत्र में अवैध पेट्रोल-डीजल कारोबार से जुड़ी आगजनी की घटना में एक युवक की मौत हो चुकी है, इसलिए लोग इस हादसे को भी शक की नजर से देख रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगल से लगे ढाबों और संदिग्ध गतिविधियों के कारण आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं। लगातार हो रही इन घटनाओं ने लोगों के बीच दहशत और प्रशासन पर सवाल दोनों खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!