
किसानो के टैक्टरो से बैट्री चोरी करने वाले आरोपी को सनावद पुलिस ने गिरफ्तार किया
02 बैट्री जप्त एवं 01 आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद /पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा थाना क्षेत्रो में हो रही चोरी की घटनाओ को लेकर चोरी करने वालो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री रवीन्द्र वर्मा एवं अति पुलिस अधीक्षक श्रीमति शकुंतला रूहल (ग्रामीण) के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में थाना सनावद अंतर्गत थाना सनावद में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़वाह श्रीमति अर्चना रावत के निर्देशन मे सनावद थाना प्रभारी श्री रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा थाना सानवद ग्राम जूनापानी से टैक्टर से बैट्री चोरी करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये कुल 02 बैट्री जप्त की गयी।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 09.09.25 को फरियादी मिर्चा आमिर बेग पिता मिर्चा हफिज बेग उम्र 41 साल निवासी 10 पटेल रोड सनावद ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट की मैं ठेकेदारी करता हूं मेरे पास काम करने वाले ड्रायवर व मजदुर जुनापानी के है इसलिये मेरे दोनो ट्रेक्टर व ट्राली जुनापानी में माता मंदिर के पास खड़े किये थे दिनांक 08.09.25 के शाम को 07.00 बजे मेरे दोनो ट्रेक्टर ट्राली माता मंदिर के पास खड़े किया जो आज दिनांक 09.09.25 को सुबह 10.00 बजे जाकर देखा तो मेरे दोनो ट्रेक्टर की बेटरी नहीं थी कोई अज्ञात चोर दोनो टेक्टरो की बैटरीया EXIDE कम्पनी की नग दो कीमत करीबन 16000 रुपये चुरा कर ले गया आज मै मजदुरो से पुछताछ करता रहा पता नही चला ठेकेदारी के काम में व्यस्त होने से अभी रिपोर्ट करने आया हूं रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जावे। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सनावद पर अपराध क्रमांक 342/25 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया 1
रिपोर्ट पर थाना स्तर पर टीम गठित कर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये मनुका की पतारसी हेतु मामूर मुखबिर किया आज दिनाँक 13.09.25 को अपराध विवेचना के दौरान विश्वसनीय मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि टैक्टर से बैट्री चोरी करने वाला व्यक्ति ग्राम जूनापानी में खड़ा है, मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया, जहाँ मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति खडा दिखा जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर सतर्कता से व्यक्ति को पकडा जाकर उनका नाम पता पूछते उसने अपना नाम जितेन्द्र पिता ध्यानसिंह जाति भिलाला उम्र 19 साल निवासी जूनापानी का होना बताया जिसे स्वतंत्र साक्षियो के समक्ष पुछताछ करते उसके द्वारा आनाकानी की गई किन्तु पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से पूछताछ कर उपस्थित पंचानो के समक्ष जुर्म स्वीकार किया एवं चोरी की गई 02 बैट्री गाँव के पास थोडी दूर जंगल की झाडियो मे छुपाकर रखी है, जिससे आरोपी के बताये स्थान ग्राम जूनापानी के जंगल झाडियो से 02 टैक्टर की बैट्री कीमती 16000/- हजार रुपये की विधिवत समक्ष चान के जप्त की गई एवं आरोपी को उपरोक्त पंचानो के समक्ष गिरफ्तार किया गया है, जो माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।
गिरफ्तार आरोपी का नाम:-
1. जितेन्द्र पिता ध्यानसिंह जाति भिलाला उम्र 19 साल निवासी ग्राम जूनापानी थाना सनावद ।
बरामद संपत्ती का विवरण:-
1. टैक्टर की 01 बैट्री सिगमा कम्पनी की कीमती 8000/- रुपये ।
2. टैक्टर की 01 बैट्री लीवगार्ड कम्पनी की कीमती 8000/- रुपये ।
3. कुल मश्रुका कीमती 16000/- रुपये
पुलिस टीमः-
उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन श्रीमति अर्चना रावत के मार्ग दर्शन में एवं थाना प्रभारी सनावद श्री रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में प्रआर, 31 अनिल परिहार, आर. 559 विनोद, आर. 103 श्रीकृष्ण बिरला, आर. 22 गजेन्द्र कनासे एवं थाना के अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा।