
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
शाजापुर, स्कूटी योजनातंर्गत पात्र शासकीय उ.मा.वि. मदाना की छात्रा कु. शार्मिला पिता गोपालसिंह स्कूटी लेने शोरूम पर गई तो तकनीकी कारण से स्कूटी प्रदाय करने में शोरूम द्वारा विलम्ब किया जा रहा था। इस पर छात्रा कु. शार्मिला ने कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना को अपनी परेशानी से अवगत कराया। कलेक्टर सुश्री बाफना ने छात्रा की परेशानी को समझते हुए तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विवेक दुबे को निर्देशित किया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्वंय शौरूम पर जा कर उक्त समस्या का निराकरण करवा कर स्कूटी की चाबी छात्रा शार्मिला को प्रदान की गई।