
सुश्री जैन ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के क्रियान्वयन कीसमीक्षा बैठक ली
सुशील चौहान
सुशील चौहान भारत संवाद सिवनी / कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” अभियान के सफलतम क्रियान्वयन को लेकर संबंधित विभागाधिकारियों की बैठक लेकर अलग-अलग कार्ययोजनाओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर सुश्री जैन ने स्वास्थ्य विभाग को अभियान अवधि के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तदान शिविर तथा विद्यालयों और आंगनबाड़ियों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।
शिक्षा विभाग को स्कूलों में बच्चों की सक्रिय भागीदारी से वृक्षारोपण, स्वच्छता विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही कबाड़ से जुगाड़ आधारित गतिविधियाँ और स्कूलों में पोषण वाटिका बनाने के निर्देश भी दिए गए। जिला खेल अधिकारी को खिलाड़ियों और युवाओं की सहभागिता से स्वच्छता मैराथन आयोजित कराने के निर्देश दिए गए। सहकारिता विभाग को किसानों को केसीसी का वितरण, उद्यानिकी विभाग को किसानों का पंजीयन और हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाने, जनजातीय कार्य विभाग को छात्रवृत्ति वितरण एवं योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।नगर पालिका को शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ प्रमुख स्थानों पर वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए गए।श्रम विभाग को संबल योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित करने तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को नल-जल योजनाओं, हैंडपंपों की सफाई और मरम्मत सुनिश्चित करते हुए स्कूलों और आंगनबाड़ियों में सुगम पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार गंभीरता और समन्वय के साथ अभियान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि जिले में स्वच्छता और जनहितकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ जनता तक पहुँच सके।