Uncategorized

सबसे पतला आईफोन- 17 एयर लॉन्च, कीमत ₹1.19 लाख

एपल ने अपने सालाना इवेंट ‘ऑव ड्रॉपिंग’ में अपना सबसे पतला आईफोन लॉन्च किया। आईफोन एयर 5.6mm पतला है। इवेंट में आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स भी लॉन्च किया गया है। प्रो वैरिएंट में अब तक की सबसे बड़ी आईफोन बैटरी मिलेगी।

इसके अलावा एयरपॉड 3 प्रो पेश किया जिसमें रियल-टाइम ट्रांसलेशन फीचर मिलेगा। एपल वॉच लाइनअप में वॉच SE, वॉच सीरीज 11 और वॉच अल्ट्रा 3 भी लॉन्च की गई है। सभी डिवाइस अपडेटेड OS26 के साथ आएंगे, जिसमें लिक्विड ग्लास इंटरफेस मिलेगा

आईफोन 17 सीरीज की भारत में शुरुआती कीमत

आईफोन 17: ₹82,900

आईफोन 17 एयरः ₹1,19,900

आईफोन 17 प्रो: ₹1,34,900

आईफोन 17 प्रो मैक्स : ₹1,49,900

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!