स्कूल समय में बच्चे बाहर दिखने पर संबंधित पर होगी कार्यवाही: जिपं सीईओ ऑफिस में कंट्रोल रूम बनाकर आधार कैंपस की निरंतर रिपोर्ट भेजने के निर्देश जिपं सीईओ ने शत प्रतिशत पुस्तकें, गणवेश एवं साइकिल वितरण करने के दिए निर्देश 1 से 8वीं तक के शास. एवं निजी विद्यालयों के नामांकन में प्रगति बढ़ाने के निर्देश नौगांव बीआरसी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश 100 दिवस से अधिक की सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को प्राथमिकता से निराकरण कराने के निर्देश
मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला शिक्षा केंद्र की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सहायक संचालक शिक्षा आर.पी. प्रजापति सहित बीईओ एवं बीआरसी उपस्थित रहे। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती परिहार ने शासकीय स्कूलों एवं प्राइवेट स्कूलों के कक्षा 1 से 8 के नामांकन और मैपिंग की स्थिति की समीक्षा करते हुए बीआरसी को निर्देशित किया कि किस ब्लॉक में कितने छात्रों के जन्म प्रमाण पत्र बनने हैं, उसका डेटा उपलब्ध कराएं। साथ ही नामांकन में लंबित स्थिति पर बिजावर, लवकुशनगर को नामांकन में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने नौगांव बीआरसी को नामांकन एवं यू डाइस पोर्टल पर खराब प्रगति पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि ऑफिस में कंट्रोल रूम बनाकर आधार शिविर की निरंतर रिपोर्ट भेजें। साथ ही सभी स्कूलों से टी.सी. कटने के संबंध में भी जानकारी भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी बीआरसी को शास. एवं निजी विद्यालयों के नामांकन 1 हफ्ते में कराने के निर्देश दिए और बीआरसी लवकुशनगर, राजनगर, बिजावर एवं बड़ामलहरा को साईकिल के शेष वितरण को जल्द कराने के लिए निर्देशित किया। *स्कूलों में समय पर पुस्तकें नहीं पहुंचने पर होगी कार्यवाही* जिला पंचायत सीईओ ने एजुकेशन पोर्टल 2.0 पर दर्ज पाठ्यपुस्तक वितरण की समीक्षा करते हुए सभी विद्यालयों में पुस्तकों के पहुंचने की जानकारी ली और स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए कि सोमवार तक प्रगति में सुधार नहीं होने पर संबंधित पर कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए नौगांव, राजनगर, लवकुशनगर, बड़ामलहरा, छतरपुर को वितरण सुनिश्चित करने के लिए कहा। यू डाईस पोर्टल पर कक्षा 2 से 8वीं के पिछले वित्त वर्ष से इस वर्ष हुए नामांकन की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही कक्षा 9 से 12 तक के यू डाईस पोर्टल पर नामांकन के लिए बक्सवाहा और ईशानगर बीईओ को प्रगति में सुधार न होने पर कार्यवाही की जाएगी। गणवेश (यूनिफार्म) के सत्यापन रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए शेष मिसमैच खातों वाले छात्रों के भी जल्द गणवेश उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। *सीएम हेल्पलाइनों का समय से निराकरण करें* सीईओ जिला पंचायत ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश कि 100 दिवस से अधिक की शिकायतों को प्राथमिकता से निराकरण कराने के बीईओ और बी आर सी को निर्देश दिए साथ ही यह भी निर्देश दिए कि ए ग्रेड में यदि नहीं आए तो कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। साथ ही स्कूलों से समय से खुलने की जानकारी ली और स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी बच्चे स्कूल समय में बाहर न दिखे अन्यथा संबंधित पर कार्यवाही की जाएगी।